जिला पदाधिकारी बक्सर अंशुल अग्रवाल के द्वारा बक्सर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया गया. जिला पदाधिकारी के द्वारा रामरेखा घाट, नाथ बाबा घाट, अहिरौली घाट के साथ-साथ विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया गया. रामरेखाघाट पर जुटने वाली अप्रत्याशित भीड को लेकर विशेष व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया गया. जहां जुटने वाली भीड से होने वाले अव्यवस्था को देखते हुए प्रवेश एवं निकास के लिए अलग-अलग मार्ग निर्धारित किया गया है. प्रवेश के लिए मुख्य द्धार तो निकास के लिए लाइट एंड साउंड के पिछले भाग में स्थित खाली जगह पर फिलहाल अस्थायी सडक बनाने का निर्देश नगर परिषद को दिया गया. वहीं उन्होंने स्वयं पहुंचकर निर्धारित मार्ग का निरीक्षण किया और नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी को अस्थायी तौर पर सडक निर्माण करने को लेकर निर्देशित किया. वहीं उन्होंने बताया कि व्रतियों की सुविधा पूर्व की अपेक्षा बेहतर करने के लिए जिला प्रशासन के साथ ही नगर परिषद लगा हुआ है. पूर्व से ही लगातार प्रयास किया जा रहा है.
Also Read: Happy Chhath Kharna Puja 2023 Wishes LIVE: छठी मैया का आशीर्वाद मिल जाएं…छठ खरना पर ऐसे दें बधाई
Also Read: Chhath Puja 2023: छठ पूजा पर खरना का है खास महत्व, जानिए इस दिन क्यों बनाई जाती है गुड़ की खीर