आज भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिन है. इस मौके पर पूरे भारत में जन्माष्टमी पूरे धूमधाम से मनाई जा रही है. इसके साथ ही, झारखंड के विभिन्न जिलों में भी भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. झारखंड के गिरिडीह जिले के मकतपुर स्थित शांति भवन में साक्षी महाराज ने प्रवचन किया. वहीं, भगवान श्री कृष्ण की आकर्षक प्रतिमा के सामने पूजा-अर्चना की गई. मकतपुर स्थित शांति भवन में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया. इस दौरान यहां सुबह से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया. इस मौके पर अपने प्रवचन के दौरान उत्तर प्रदेश के उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण के बाल लीलाओं के बारे में बताया.
इसके अलावा, जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर भूईफोर के तपोवन कालोनी श्री विश्वनाथ मंदिर के प्रांगण में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका संचालन समाज सेवी सोनी कुमारी द्वारा किया गया. इस में मुख्य रूप से धनबाद के लोकप्रिय विधायक राज सिन्हा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. साथ ही, धनबाद भाजपा की लोकप्रिय नेत्री रागनी सिंह द्वारा बच्चों को पुरस्कार देकर समानित किया गया.
धनबाद के बलियापुर रोड स्थित 15 एकड़ में दही-हांडी मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें शहर के कई गोविंदा की टोलियों ने हिस्सा लिया. मटकी फोड़ने वाले गोविंदा को 15000 रुपये पुरस्कार के तौर पर प्रदान किया गया.