VIDEO : झारखंड के विभिन्न जिलों में ऐसी रही जन्माष्टमी, हरे कृष्णा की गूंज से भक्तिमय हुआ माहौल

Janmashtami 2023: देश भर में जन्माष्टमी का त्यौहार पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है झारखंड में भी जन्माष्टमी की धूम रही. गली -गली घर मोहल्लों में हरे कृष्णा की गूंज से माहौल भक्तिमय हो गया

By Meenakshi Rai | April 25, 2024 1:12 PM
an image

Janmashtami 2023: गिरिडीह के मकतपुर स्थित शांति भवन में बुधवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर भजन-कीर्तना का आयोजन किया गया. इस दौरान यहां सुबह से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. इस मौके पर बुधवार की सुबह यहां प्रवर्चन देने के लिए यूपी के उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज भी गिरिडीह पहुंचे. इस दौरान शांति भवन में साक्षी महाराज ने प्रवर्चन भी दिया और भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं के बारे में बताया. जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर भूईफोर के तपोवन कालोनी श्री विश्वनाथ मंदिर के प्रांगण में बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस में मुख रूप से धनबाद के विधायक राज सिन्हा शामिल हुए . बीजेपी नेता रागनी सिंह ने बच्चों को पुरस्कार देकर समानित किया. धनबाद के बलियापुर रोड स्थित 15 एकड़ में दही हांडी मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमे शहर के कई गोविंदा की टोलियों ने हिस्सा लिया,मटकी फोड़ने वाले गोविंदा को 15000 रुपये पुरस्कार दिया गया

Also Read: Janmashtami 2023 Live: मथुरा-वृन्दावन और इस्कॉन मंदिर में आज जन्मेंगे कान्हा, जानें पूजा विधि-शुभ मुहूर्त

Exit mobile version