Loading election data...

VIDEO: केएल राहुल ने धोनी स्टाइल में भारत को जिताया, कोहली की विराट पारी

भारत ने वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया. भारत ने पहले ऑस्ट्रेलिया को 199 रन पर ऑल आउट कर दिया, फिर 41.2 ओवर में 4 विकेट खोकर 201 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. विराट कोहली ने 85 और केएल राहुल ने नाबाद 97 रनों की पारी खेली.

By ArbindKumar Mishra | April 18, 2024 6:18 PM

Ind vs Aus Match Highlights Nagpuri Podcast: KL Rahul और कोहली की 'विराट' पारी, जीता भारत

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में टीम इंडिया की ओर से केएल राहुल और विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की. दोनों ने भारत को जीत दिलाया. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम बेहद खराब स्थिति में थी, जब लक्ष्य का सामने करने हुए महज दो रन पर रोहित शर्मा, इशान किशन और श्रेयस अय्यर शून्य पर आउट हो गए. उसके बाद केएल राहुल और विराट कोहली मैदान पर आए और संकटमोचक के रूप में भारत को संकट से उबारा. भारत ने वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया. भारत ने पहले ऑस्ट्रेलिया को 199 रन पर ऑल आउट कर दिया, फिर 41.2 ओवर में 4 विकेट खोकर 201 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. विराट कोहली ने 85 और केएल राहुल ने नाबाद 97 रनों की पारी खेली. सबसे बड़ी बात है कि केएल राहुल कल के मैच में बेहतरीन फॉर्म में नजर आए. उन्होंने एमएस धोनी स्टाइल में भारत को छक्का जड़ जीत दिलाया. धोनी हमेशा भारत के लिए मैच विजेता की भूमिका में दिखते थे. 2011 वर्ल्ड कप में भी धोनी ने छक्का लगाकर भारत को चैंपियन बनाया था.

Exit mobile version