Janmashtami 2023: . रांची के बाजारों में जन्माष्टमी को लेकर खरीदारों की भीड़ जुट रही है. गृहस्थ लोग जन्माष्टमी का व्रत 6 तारीख दिन बुधवार को रखेंगे, जबकि वैष्णव और बल्लभ पंथ मानने वालों की जन्माष्टमी 7 सितंबर को है. दुकानों में अलग-अलग वेरायटी की कान्हा की मूर्ति ,साज – सज्जा का सामान और झूला बिक रहा है. श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना और घरों में झांकियां सजाने की तैयारी तेज कर दी है. महिलाएं अपनी पसंद की बाल गोपाल की पोशाक, पगड़ी, बांसुरी, माला, कड़े की खरीदारी कर रही हैं
Also Read: Krishna Janmashtami Bhog : श्रीकृष्ण को बहुत प्रिय हैं खाने की ये चीजें, जरूर लगाएं इसका भोग