महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में आरोपी शुभम सोनी आया सामने, कहा- सीएम भूपेश बघेल ने भेजा था दुबई
महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामले में एक आरोपी शुभम सोनी खुद सामने आया है. शुभम ने दुबई से एक वीडियो जारी कर सीएम भूपेश बघेल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उसने कहा कि सीएम के कहने पर ही वह दुबई गया था, और वहां अपना काम बढ़ा रहा था.
छत्तीसगढ़ में महादेव बुक पर छापे के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुरी तरह से घिर गए हैं. इधर, ईडी का दावा है कि भूपेश बघेल को महादेव ऐप के मालिकों से 508 करोड़ रुपए मिले हैं. इसी बीच महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामले में एक आरोपी शुभम सोनी खुद सामने आया है. शुभम ने सीएम भूपेश बघेल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. दरअसल, आरोपी शुभम सोनी ने दुबई से एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में वह खुद को महादेव बुक का असली मालिक बता रहा है. उसने इससे जुड़े दस्तावेज भी दिखाए. इसी के साथ उसने कहा कि वह सीएम भूपेश बघेल के कहने पर दुबई गया है. बता दें कि शुभम सोनी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भी वांटेड था. शख्स ने दावा किया कि सीएम भूपेश बघेल के साथ मीटिंग के बाद वह सितंबर 2020 में दुबई गया था. सीएम ने उससे कहा कि तुम दुबई जाकर अपना काम बढ़ाओ.
ईडी ने हाल ही में असीम दास नामक कूरियर से 5.39 करोड़ रुपये नकद जब्त किए थे. वीडियो में दावा किया गया है कि इसे दुबई से शुभम सोनी ने भूपेश बघेल के लिए भेजा था. अब तक सट्टेबाजी ऐप से जुड़े कुछ बेनामी बैंक खातों का भी पता चला और उनमें मौजूद 15.59 करोड़ रुपये की रकम जब्त कर ली गई है. मालूम हो कि, छत्तीसगढ़ एकमात्र ऐसा राज्य है जहां कांग्रेस मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. इधर महादेव ऐप मामला सामने आने के बीजेपी ने कांग्रेस और भूपेश बघेल पर जोरदार हमला शुरू कर दिए. पहले छत्तीसगढ़ बीजेपी के नेता केदार गुप्ता ने भूपेश बघेल पर हमला बोला. शनिवार को पहले स्मृति ईरानी ने और बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भूपेश बघेल सरकार पर निशाना साधा. फिर प्रधानमंत्री ने पूछा कि दुबई वाले से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और कांग्रेस का क्या रिश्ता है? इस पर भूपेश बघेल ने भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी चुनाव हार रही है. इसलिए उसने ईडी और आईटी को काम पर लगा दिया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से मैं पूछना चाहता हूं कि आप बताएं कि दुबई वालों से आपके क्या संबंध हैं. उनको गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया. उसे गिरफ्तार करने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है. उन्होंने कहा कि पहले गृह मंत्री आते हैं, फिर प्रधानमंत्री आते हैं, उसके पहले ईडी आती है.
Also Read: 80 करोड़ गरीबों को अगले 5 साल तक मिलता रहेगा मुफ्त राशन, छत्तीसगढ़ के दुर्ग में पीएम मोदी का ऐलान