बार में रामायण के रीमिक्स पर डांस का वीडियो वायरल, पुलिस ने दर्ज की तीन के खिलाफ FIR, दो गिरफ्तार

नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल में बने लॉर्ड ऑफ द ड्रिंक्स रेस्टो-बार में शराब पार्टी के दौरान 'रामायण सीरियल' की क्लिप चलाई गई और उसी दौरान डीजे पर गाना बजता रहा और इस पर मौजूद लोग जमकर थिरकते रहे, इसका विडियो सामने आया और जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,

By Sandeep kumar | April 11, 2023 8:05 AM
an image

नोएडा : उत्तर प्रदेश में नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल में बने लॉर्ड ऑफ द ड्रिंक्स रेस्टो-बार में शराब पार्टी के दौरान ‘रामायण सीरियल’ की क्लिप चलाई गई और उसी दौरान डीजे पर गाना बजता रहा और इस पर मौजूद लोग जमकर थिरकते रहे. इसका विडियो सामने आया और जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं इस घटना के बाद से लोगों का गुस्सा भड़क उठा. सोशल मीडिया पर एक 13 सेकेंड का वीडियो वायरल हो रहा है वीडियो में हिंदू धर्म का मजाक उड़ाया जा रहा है, इस वीडियो में रामानंद सागर की बनाई रामायण से कुछ हिस्से लेकर राम और रावण के संवाद को एक गाने के माध्यम से दिखाया जा रहा है, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस खुद ही एफआईआर दर्ज कर जांच में जुट गई. इसके बाद पुलिस ने गार्डन गैलेरिया के लॉर्ड ऑफ ड्रिंक्स बार के को-ओनर और उसके मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया.

को-ओनर और मैनेजर गिरफ्तार

आपको बता दें कि जो वीडियो वायरल हुआ उसमें कुछ लोग नाचते-गाते नजर आ रहे हैं. इनके पीछे बिग स्क्रीन पर रामायण शो का श्रीराम-रावण युद्ध का सीन दिखाई देता है. बाद में दोनों के डायलॉग्स को फॉरवर्ड-बैकवर्ड करके चलाया जा रहा है, साथ ही फास्ट म्यूजिक भी बज रहा है. DCP नोएडा शक्ति अवस्थी के मुताबिक मामले पर एक्शन लेते हुए सेक्टर 39 पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई. इसके बाद को-ओनर माणक अग्रवाल और मैनेजर अभिषेक सोनी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि डीजे इस समय चेन्नई में है. तीनों पर IPC की धारा 153 A (सद्भाव बिगाड़ने वाले काम या सार्वजनिक शांति भंग करने की संभावना) और 295 (किसी भी वर्ग के धर्म का अपमान करने के इरादे से पूजा स्थल को नुकसान पहुंचाना या अपवित्र करना) के तहत केस दर्ज किया है.

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने किया था नोए​​​​​​डा पुलिस को टैग

आपको बता दें कि यह वीडियो क्लिप ट्विटर पर शेयर करते हुए एक यूजर ने यूपी पुलिस के साथ-साथ नोएडा पुलिस को भी टैग किया. साथ ही लिखा कि इस वीडियो को नोएडा में सरेआम चलाया जा रहा है और हिंदू धर्म का मजाक उड़ाया जा रहा है. इस पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए अन्यथा अगर तोड़फोड़ होती है, तो इसके लिए वे (रेस्टो-बार) ही जिम्मेदार होंगे.

Also Read: नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर आज से भारी वाहनों की एंट्री बंद, सुबह सात से रात 10 तक रहेगा लागू

Exit mobile version