ताजमहल में अब प्रतिबंध के बावजूद योग करती युवतियों के ग्रुप का वीडियो वायरल, जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसी
विश्व प्रसिद्ध स्मारक ताजमहल में एक बार फिर से सुरक्षा एजेंसी पर सवाल खड़ा हुआ है. ताजमहल में मुख्य गुंबद से पहले स्थित रॉयल गेट पर युवतियों के एक ग्रुप द्वारा योगा करने का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में चार युवतियां योग की कई मुद्राओं का प्रदर्शन कर रही हैं.
Agra News: विश्व प्रसिद्ध स्मारक ताजमहल में एक बार फिर से युवतियों के एक ग्रुप समूह का योग करने का वीडियो सामने आया है. ताजमहल में प्रतिबंध के बावजूद योग पर रोक नहीं लग पा रही है. ताजा प्रकरण में ताजमहल के रॉयल गेट पर चार युवतियां योग की मुद्रा का प्रदर्शन कर रही हैं. साथ ही एक युवती इसका वीडियो बना रही है. सोशल मीडिया पर 36 सेकंड का यह वीडियो वायरल हो रहा है, जो रविवार सुबह का बताया जा रहा है. एएसआई ने युवतियों को सुरक्षा एजेंसी के हवाले कर दिया है. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवान और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के कर्मचारी मौके पर तैनात रहते हैं. इसके बावजूद लोग प्रतिबंध की परवाह नहीं करते हुए वीडियो बना रहे हैं.
आगरा में विश्व प्रसिद्ध स्मारक ताजमहल में एक बार फिर से सुरक्षा एजेंसी पर सवाल खड़ा हुआ है. ताजमहल में मुख्य गुंबद से पहले स्थित रॉयल गेट पर युवतियों के एक समूह के योगासन करने का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में चार युवतियां योग की कई मुद्राओं का प्रदर्शन कर रही हैं. साथ ही उनके साथ मौजूद एक युवती इसका वीडियो शूट भी कर रही है. 36 सेकंड के इस वीडियो में चार युवतियां सूर्य नमस्कार करते हुए दिखाई दे रही हैं. जबकि रॉयल गेट पर हमेशा सुरक्षाकर्मी और एएसआई के कर्मचारी तैनात रहते हैं. लेकिन, उनकी आंखों के आगे रविवार सुबह 8:00 बजे युवतियों के इस ग्रुप ने योग का प्रदर्शन किया, जिसकी सुरक्षा एजेंसियों को भनक भी नहीं लगी. हालांकि सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद सुरक्षा एजेंसियां और एएसआई हरकत में आई. युवतियों के इस ग्रुप को हिरासत में ले लिया गया, जिसके बाद उन्हें सुरक्षा एजेंसी के हवाले कर दिया गया है.
पुरातत्वविद राजकुमार पटेल का कहना है कि एएसआई ने वीडियो का संज्ञान लेकर युवतियों को पुलिस के हवाले कर दिया है. ताजमहल पर योग करने वाला ग्रुप आगरा का बताया जा रहा है. उधर थाना ताजगंज प्रभारी का कहना है कि ताजमहल में योग करने का वीडियो सामने आया है. लेकिन, अभी तक ग्रुप को हमारे सुपुर्द नहीं किया गया है. जैसे ही ग्रुप हमारे सुपुर्द होगा पूछताछ शुरू की जाएगी.