18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कबड्डी खिलाड़ियों का खाना शौचालय में रखे जाने का वीडियो वायरल, खेल अधिकारी निलंबित, ठेकेदार ब्‍लैकलिस्‍ट

यूपी के सहारनपुर में कबड्डी खिलाड़ियों का खाना शौचालय में रखे जाने का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आयी है. खेल अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया और जांच भी बैठा दी गयी है. ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया और भविष्य में कभी काम नहीं देने कीे चेतावनी दी गयी है.

सहारनपुर : कबड्डी खिलाड़ियों का खाना शौचालय में रखे जाने के सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो पर संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने ढिलाई बरतने के आरोप में जिला खेल अधिकारी को निलंबित कर दिया है. अपर मुख्य सचिव (खेल) नवनीत सहगल ने मंगलवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि सहारनपुर के जिला खेल अधिकारी अनिमेष सक्सेना को सोमवार को निलंबित कर दिया गया है.

जिलाधिकारी करेंगे जांच

सहगल ने बताया, ‘जनपद के क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी (आरएसओ) अनिमेष सक्सेना को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. पूरे प्रकरण की जांच जिलाधिकारी सहारनपुर को सौंपी गयी है.’ उन्‍होंने बताया कि खाना बनाने व खिलाड़ियों को उपलब्ध कराने वाले ठेकेदार को ‘ब्लैकलिस्ट’ करते हुए भविष्य में काम न देने की सख्त चेतावनी दी गयी है.

Also Read: सहारनपुर में कबड्डी के खिलाड़ियों को टॉयलेट में परोसा गया खाना, DM के आदेश पर जांच शुरू और एक सस्पेंड
अन्य खेल पदाधिकारियों को सख्त चेतावनी

साथ ही क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी के अधीनस्थ इस कार्यक्रम में खाना परोसने का कार्य करने वाले विभागीय कर्मियों को विशेष प्रतिकूल प्रविष्ट देने के निर्देश निदेशक खेल को दिये गये हैं. इसके अतिरिक्त उन्होंने प्रदेश के सभी क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी है कि खिलाड़ियों को सुविधा देने में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी. सहारनपुर के डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में 16 से 19 सितंबर तक लड़कियों की सब-जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था.

तीन दिन में सौंपी जायेगी जांच रिपोर्ट

इसमें राज्य के 16 संभागों की 300 से अधिक लड़कियों ने भाग लिया था. सहारनपुर के जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने मंगलवार को कहा कि अपर जिला मजिस्ट्रेट (वित्त और राजस्व) रजनीश कुमार मिश्रा को घटना की जांच करने के लिए कहा गया है और वह तीन दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे. सिंह ने कहा, ‘खिलाड़ियों को जो दोपहर का खाना परोसा गया वह अधपका था और खिलाड़ियों को पर्याप्त खाना नहीं मिल पाया. इसके अलावा चावल और पूड़़ी को शौचालय में रखा गया था और उससे बदबू आ रही थी.’

Also Read: बोकारो के सागर को पटना पाइरेट्स टीम ने किया शामिल, प्रो-कबड्डी में छाने के लिए हैं तैयार

उन्होंने कहा, ‘यह भी पता चला कि खाना स्विमिंग पूल परिसर में पकाया गया था और 300 से अधिक लोगों के लिए भोजन तैयार करने के लिए केवल दो रसोइये लगे हुए थे.” जिलाधिकारी ने बताया कि भोजन तैयार करने के बाद उसे शौचालय में रखा गया था और यहीं से खिलाड़ियों ने खाना लिया. सिंह ने जांच दल को खिलाड़ियों से बात करने, वीडियो क्लिपिंग प्राप्त करने और रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा, ‘जिला खेल अधिकारी ने इस राज्य स्तरीय टूर्नामेंट के बारे में प्रशासन को कोई जानकारी नहीं दी थी. अगर प्रशासन को आयोजन की सूचना दी जाती तो वह अपने स्तर पर प्रतियोगिता पर विशेष ध्यान देता.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें