VIDEO: ‘कंगना को इतनी ही दिक्कत है तो छोड़ क्यों नहीं देती इंडस्ट्री’, इंटरनेट पर वायरल हो रहा करण जौहर का ये वीडियो
Karan Johar viral video: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत से ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद को लेकर तीखी बहस जारी है. हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू में नेपोटिज्म और एक्टर्स के साथ भेदभाव का मामला उठाया था. इस बीच करण जौहर (Karan Johar) का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें करण कंगना पर निशाना साधते हुए कह रहे हैं कि आप हमेशा विक्टिम नहीं हो सकते.
Karan Johar viral video: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत से ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद को लेकर तीखी बहस जारी है. हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू में नेपोटिज्म और एक्टर्स के साथ भेदभाव का मामला उठाया था. इस बीच करण जौहर (Karan Johar) का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें करण कंगना पर निशाना साधते हुए कह रहे हैं कि आप हमेशा विक्टिम नहीं हो सकते. करण का ये वीडियो इंटरनेट पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में करण जौहर बोल रहे हैं, ‘कंगना को विक्टिम और वुमेन कार्ड खेलता देखकर मैं पूरी तरह से थक चुका हूं. आप हमेशा तो विक्टिम नहीं हो सकते हैं और सबको हमेशा यही कहानी नहीं सुना सकते हैं कि कैसे आपको इस बुरी दुनिया ने और इंडस्ट्री ने डराया और धमकाया हुआ है. अगर ऐसा है तो आप छोड़ दीजिए. कौन आपके सर पर बंदूक रखकर कह रहा है कि आप इस इंडस्ट्री में रहो. आप छोड़ दो इंडस्ट्री. बाहर जाकर कुछ करो.’
This the clip Kangana is talking about, Karan telling her to leave and people applauding. He attacked her on an international summit #KanganaSpeaksToArnab pic.twitter.com/ODl0jTHaxe
— 𝖓𝖆𝖛𝖎 (@NaviKRStan) July 18, 2020
बता दें कि हाल ही में कंगना ने कहा था, ‘सब कुछ इंडस्ट्री में बहुत प्लानिंग के साथ किया जाता है. मुझे इंसानों को खाने वाली और डायन तक कहा गया. करण जौहर लंदन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स गए और वहां जाकर कहा कि कंगना को फिल्म इंडस्ट्री छोड़ देनी चाहिए. उसे तुरंत बाहर निकालना चाहिए, वहां हूटिंग हो रही थी. लोग तालियां बजा रहे थे. जब मैं नेपोटिज्म के खिलाफ यहां लड़ाई लड़ रही थी.
वहीं, इंटरव्यू में कंगना रनौत ने अपने पद्म श्री पुरस्कार को लौटाने की बात कह दी थी. अभिनेत्री ने कहा कि, वह अपना पद्म पुरस्कार लौटा देगी यदि वह सुशांत के निधन से संबंधित जांच में अपने बयानों को साबित नहीं कर पाई तो.’
कंगना ने इस दौरान आदित्य चोपड़ा पर आरोप लगाया था कि सुल्तान फिल्म को करने से मना करने पर उन्होंने धमकी दी थी. कंगना ने कहा, मुझे सलमान खान की फिल्म सुल्तान ऑफर हुई थी. फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर मेरे पास आए और फिल्म की कहानी सुनाई. तभी मैंने एक हिट फिल्म दी थी. मैं अपनी फिल्म करना चाहती था. इसे लेकर आदित्य चोपड़ा के साथ मेरी मीटिंग भी हुई. मैंने तब इसे ना करने को लेकर उनसे माफी भी मांगी.
Posted By : Divya Keshri