23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बलिया में आस्था के नाम पर अन्धविश्वास का वीडियो वायरल, खौलते दूध से बच्चों को नहलाया

बलिया में आस्था के नाम पर अंधविश्वास परोसे जाने का वीडिया वायरल हुआ है. जहां पर पंथी द्वारा गर्म दूध से बच्चे को नहलाया जा रहा है. इस दौरान बच्चा तेज-तेज रोता रहा, लेकिन उसके बाद भी पंथी बच्चे पर दूध लगाता रहा.

लखनऊ. यूपी के बलिया से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक बच्चे को पूजा के दौरान एक पंथी द्वारा खौलते दूध से नहलाया जा रहा है. पंथी ने पहले बच्चे के चेहरे पर और फिर उसके पेट और पीठ पर गर्म दूध लगाया. इस दौरान बच्चा तेज-तेज रोता रहा. इस वीडियो में एक शख्स बच्चे के नंगे शरीर पर मिट्टी के बर्तन में खौल रहे दूध के झाग को लगातार मल रहा है. यह वीडियो 26 जून का बताया जा रहा है. मामला बलिया के श्रवणपुर का है. वहीं गांव के लोगों का कहना है कि यह यादव समाज के गोवर्धन पूजा की विधि है. इस खास पूजा को पंडित अनिल यादव ही संपन्न करवाते हैं और इससे सुख शान्ति आती है और परिवार विपत्तियों से मुक्त हो जाता है.

पूजा के नाम पर बच्चे की जान से खिलवाड़

काशी दास बाबा की पूजा करने वाले उनके पंथी अनिल भगत के अनुसार इस क्षेत्र में काशी दास बाबा की पूजा का बड़ा महत्व है. यह पूजा सुख शांति के लिए की जाती है और इसके करवाने से घर पर कोई विपत्ति नहीं आती है. वीडियो में दिख रहा है कि पंथी पहले गोबर के कंडों से चूल्हा जलवाया. फिर उसपर मिट्टी के बर्तनों में दूध रख दिया गया. बर्तन में जब गर्म दूध खौलने लगा तो पूजा करवाने वाले के मासूम बच्चे को लेकर पंथी ने आस्था के नाम पर खिलवाड़ करना शुरू कर दिया. बच्चे के शरीर पर गर्म दूध से नहलाने लगा. जिससे बच्चा परेशान दिखा.

Also Read: बांदा में भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक में घुसी तेज रफ्तार बोलेरो, मां-बेटा समेत 7 की मौत
गांव में चंदा लेकर करायी गयी थी पूजा

मीडिया के सवाल पर पंथी ने कहा कि हमारे यहां यह पूजा अनिवार्य बताई गई है. वो स्वयं भी साल में एक बार इस पूजा का आयोजन अपने घर में करवाते हैं. पंथी ने इस पूजा को श्रीकृष्ण काल से जोड़ कहा कि यह पूजा विधि नई नहीं है. स्वयं कृष्ण कन्हैया ने अपने यहां इस पूजा को संपन्न करवाया था. ग्रामीणों ने बताया कि यह पूजा चंदा लेकर हुई थी. इस पूजा को कराने से घर परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है. कोई विपत्ति नहीं आती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें