गोरखपुर: दबंगों के दुस्साहस का वीडियो वायरल, युवक को बेरहमी से पीटा, पुलिस हुई एक्टिव
गोरखपुर में एक युवक के तीन लड़कों द्वारा बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में मार खाता नजर आ रहा युवक बीच सड़क पर अचेत होकर पड़ा हुआ है और तीन युवक उसके चेहरे और सिर पर लात से मार रहे हैं.
Gorakhpur : यूपी के गोरखपुर में एक युवक के तीन लड़कों द्वारा बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में मार खाता नजर आ रहा युवक बीच सड़क पर अचेत होकर पड़ा हुआ है और तीन युवक उसके चेहरे और सिर पर लात से मार रहे हैं. जिसके बाद युवक को अधमरा छोड़ कर तीनों युवक फरार हो गए. यह मामला गोरखपुर के गीडा थाना क्षेत्र के लिटिल फ्लावर स्कूल के पास का है. यह घटना एक हफ्ते पहले की है और शुक्रवार को यह वीडियो सामने आया है.
यह मामला एक हफ्ते पहले का है
बीआरडी मेडिकल कॉलेज के पास का निवासी मनीष नारायण पांडे करीब एक हफ्ते पहले अपने दोस्तों के साथ लिटिल फ्लावर स्कूल के पास खड़ा था. इसी दौरान उस रास्ते से गुजर रही एक लड़की को मनीष के दोस्तों ने छेड़ दिया. जिसके बाद लड़की ने इसकी जानकारी लड़कों को दी, वहां तीन लड़के पहुंच गए उनको देखते ही मनीष के दोस्त मौके से फरार हो गए. लेकिन मनीष उन तीनों लड़कों के पकड़ में आ गया. जिसके बाद से तीनों लड़कों ने मनीष को पीटना शुरू कर दिया.
उन तीनों ने मनीष की लात घुसे और चप्पलों से पिटाई की लेकिन वहां पर मौजूद लोगों ने मनीष को बचाने की कोशिश नहीं की, उल्टा लोग उसका वीडियो बनाते रहे थे. लेकिन, उस रास्ते से गुजर रहे एक लड़की ने मनीष को बचाया जिसके बाद इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई. बताया जा रहा है कि ये वही लड़की थी जिस पर मनीष के दोस्तों ने कमेंट किया था.
युवक ने तहरीर दी है जल्द कार्रवाई होगी- एसपी नार्थ मनोज अवस्थी
इस मामले में एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि थाना गीडा से संबंधित एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़के को कुछ लोग मारपीट रहें हैं. इस संबंध में जांच की तो पता चला उस लड़के का नाम मनीष कृष्ण पांडेय है. जो कि बुद्धा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में पढ़ता है. उसके द्वारा दी गई तहरीर में यह बताया गया है की कुछ अज्ञात लोगों द्वारा पीछे से उसके ऊपर हमला करके उसकी पिटाई की गई है.
जिसके बाद उसकी स्थिति मरणासन्न हो गई थी. इलाज कराने के बाद उसने आज थाने में आकर तहरीर दी है. जिसमें धारा 307 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है. अज्ञात अभियुक्तों की तलाश और दबिश के लिए पुलिस टीम सक्रिय है. उनको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
रिपोर्ट –कुमार प्रदीप, गोरखपुर