Gorakhpur: योगी सरकार यूपी को उत्तम प्रदेश बनाने में जी तोड़ मेहनत कर रही है. वही PWD अधिकारी मुख्यमंत्री के मंसूबों पर पानी फेरते दिखाई दे रहे हैं. हम बात कर रहे हैं बस्ती जिले की. सड़क निर्माण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि गांव के कुछ लोग सड़क निर्माण में लापरवाही को उजागर कर रहे हैं.
वीडियो में यह साफ दिख रहा है कि सड़क की गुणवत्ता इतनी खराब है कि ग्रामीण उसे अपने हाथों से उखाड़ दे रहे हैं. वही डामर के नीचे वगैर गिट्टी डाले ही मिट्टी के ऊपर ही सड़क निर्माण कर दिया जा रहा था.जिसके कारण नाराज ग्रामीणों ने गुणवत्ता विहीन बन रही सड़क का काम रुकवा दिया दिया.
बस्ती जिले के दुबौला पचपेड़वा मार्ग के प्रेम नगर चौराहे से चुरिहारपुर तक 55 लाख की लागत से लगभग 5 किमी लम्बी सड़क पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा ह्यात कंस्ट्रक्शन के जरिए निर्माण कराया जा रहा है. सड़क पूरी तरह गुणवत्ता विहीन घटिया निर्माण कर बनाया जा रहा था. तारकोल के नीचे वगैर गिट्टी डाले ही मिट्टी के ऊपर ही सड़क निर्माण कर दिया जा रहा था. जिसका वीडियो गांव के लोगों ने बना कर सोशल मीडिया पर डाल दिया. जब इसकी जानकारी जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दिग्विजय सिंह को हुई तो वह मौके पर पहुंचे और सड़क की गुणवत्ता देख काफी नाराज हुए.
Also Read: गोरखपुर में इस दिन मनाई जाएगी होली, भगवान नरसिंह की शोभायात्रा में शामिल होंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दिग्विजय सिंह ने कहा की पहले भी PWD द्वारा सड़क बनाई गई. सड़क की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठे हैं. कई बार पीडब्ल्यूडी विभाग को चेताया और लिखित भी दिया. प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता केशव लाल ने बताया कि कल ही ठीकेदार द्वारा सड़क निर्माण का कार्य कराया गया था. जो शुरुआती दौर था. जैसे ही यह मामला मेरे संज्ञान में आया फौरन मौके पर जा कर जितना कार्य हुआ था. उसको उखड़वा दिया गया है. साथ ही ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
रिपोर्ट –कुमार प्रदीप,गोरखपुर