Loading election data...

Viral Video : असलहे के साथ 5 युवकों ने बनाई रील, वीडियो वायरल होने केस दर्ज, दो गिरफ्तार, 3 की तलाश जारी

गोरखपुर में असलहे के साथ रील बना रहे पांच युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.पुलिस ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए आरोपी युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी पहचान कर ली है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. बाकी की तलाश चल रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2023 12:53 AM

गोरखपुर : असलहें के साथ रील बनाते हुए पांच युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.युवकों ने भोजपुरी गाने “सब जिला रहेला अपने गुरुर में बाकी रंगदारी चलेगा गोरखपुर में” गाने पर रील बनाया है. सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग इस वीडियो को काफी तेजी से शेयर कर रहे हैं.पुलिस के संज्ञान में जब यह वायरल वीडियो आया है उसके बाद पुलिस आरोपियों की पहचान कर ली है.सभी आरोपियों की पहचान गोरखपुर के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के रहने वाले के रूप में हुई है.फिलहाल पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.दोनो आरोपियों की पहचान  रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के भागलपुर लहसडी निवासी सुधीर कुमार साहनी और बेलीपार इलाके के चिरिया का राजू प्रसाद निषाद के रूप में हुई है.पुलिस ने दोनों के पास से 315 NP बोर का राइफल और 12 बोर का DBBL गन बरामद कर ली है.

Viral video : असलहे के साथ 5 युवकों ने बनाई रील, वीडियो वायरल होने केस दर्ज, दो गिरफ्तार, 3 की तलाश जारी 3

नंदू निषाद नाम के एक युवक ने अपने फेसबुक अकाउंट पर इस वीडियो को वायरल किया है. वीडियो में चार युवक दो राइफल के साथ दिखाई दे रहे हैं.नंदू ने अपने अकाउंट से जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा है कि भैया जी किंग ऑफ गोरखपुर.इस वीडियो में दिखाई दे रहा एक युवक एक प्रॉपर्टी डीलर का करीबी बताया जा रहा है.वह युवक अपने गले में सोने की चेन पहने हुए हैं. चार युवक उसके बगल में दो असलहे के साथ दिख रहे हैं.वीडियो में कुछ और भी युवक दिखाई दे रहे हैं. जो वीडियो और फोटो बनाते हुए दिख रहें हैं.वही इस मामले में एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कि संज्ञान में आया है. फिलहाल पुलिस ने पांचों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. इनमें से दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के पास से एक 315 NP बोर का राइफल और 12 बोर का DBBL बरामद किया गया है. बाकी बचे आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

रिपोर्ट : कुमार प्रदीप

Next Article

Exit mobile version