VIDEO : भगवान विश्वकर्मा के लिए लगाएं ये भोग, होगी कृपा की बरसात

Vishwakarma Puja bhog : हर साल 17 सितंबर को ब्रह्मांड के दिव्य इंजीनियर की भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनाई जाती है. विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर औजारों, उपकरणों, मशीनरी की पूजा की जाती है. ऐसे में यहां 10 भोग आइडियाज हैं, जिन्हें आप भगवान विश्वकर्मा को अर्पित कर सकते हैं.

By Meenakshi Rai | April 17, 2024 3:29 PM

Vishwakarma Puja bhog : माना जाता है कि भगवान विश्वकर्मा का जन्म समुद्र मंथन से हुआ था. देशभर के कलाकारों और शिल्पकारों द्वारा भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जाती है. ऐसे तो हर कोई अपनी श्रद्धा और भक्ति से भगवान की पूजा करता है. क्योंकि भगवान तो भाव के भूखे होते हैं. अगर आप विश्वकर्मा भगवान को भोग चढ़ाने की तैयारी में हैं तो कुछ आइडिया है जो जिससे आप बड़े ही मन से भाव से बनाकर भगवान को अर्पित कर सकते हैं जैसे मूंग दाल की खिचड़ी हो या खीर, बूंदी या फिर नारियल के लड्डू, पंचामृत, पुआ. स्वच्छता और पवित्रता के साथ भगवान को चढ़ाया भोग का प्रसाद भक्तों पर कृपा बरसाने वाला होता है

विश्वकर्मा पूजन विधि

  • सुबह स्नान करके साफ कपड़े पहन लें.
  • फिर भगवान विश्वकर्मा की पूजा करें.
  • पूजन सामग्री में हल्दी, अक्षत, फूल, पान, लौंग, सुपारी, मिठाई, फल, दीप और रक्षासूत्र जरूर शामिल करें.
  • पूजा में घर में रखा लोहे का सामान और मशीनों की पूजा करें.
  • पूजा करने वाली चीजों पर हल्दी और चावल जरूर लगाएं.

Also Read: Happy Vishwakarma puja 2023 live: भगवान विश्वकर्मा का आशीर्वाद …विश्वकर्मा पूजा पर ऐसे दें शुभकामनाएं

Next Article

Exit mobile version