VIDEO : नवंबर में धनबाद में जुटेंगे देशभर के शिशु रोग विशेषज्ञ, 4 नवंबर से झारखंड पेडिकॉन का आयोजन
HEALTH CARE : धनबाद में नवंबर महीने में देशभर के शिशु रोग विशेषज्ञों का जुटान होगा. चार और पांच नवंबर को पेडिकॉन 2023 का आयोजन किया जाएगा. इसमें नए शोध और नई तकनीकों को भी साझा किया जाएगा.
HEALTH CARE : दो दिवसीय सम्मेलन झारखंड पेडिकॉन 2023 का आयोजन धनबाद जिले में किया जा रहा है. यह सम्मेलन 4-5 नवंबर को वेडलॉक ग्रीन में होने वाला है और इसमें देश भर के प्रमुख शिशु रोग विशेषज्ञ भाग लेंगे. सम्मेलन के दौरान, लगभग 250 से 300 शिशु रोग विशेषज्ञ भी उपस्थित होंगे. इस सम्मेलन में, शिशु रोग विशेषज्ञ नए और महत्वपूर्ण शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे साथ ही, बच्चों के उपचार में नई तकनीकों, इमरजेंसी एनआईसीयू और पीआईसीयू प्रबंधन, बच्चों के विकास में आने वाली रुकावटों, और नई जीवन समर्थन प्रणालियों पर चर्चा होगी. इन सभी विषयों पर देशभर से आए शिशु रोग विशेषज्ञ स्वयं के शोध के परिणामों को चिकित्सकों के साथ साझा करेंगे. इस कार्यक्रम में डॉक्टरों को नई तकनीकों के साथ रूबरू होने का मौका मिलेगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जितेश रंजन ने बताया कि यह एक महत्वपूर्ण मंच होगा जहां झारखंड के चिकित्सक नई तकनीकों और इलाज की जानकारी प्राप्त करेंगे और उन्हें अपने रोगियों के लिए बेहतर देखभाल प्रदान करने में मदद मिलेगी
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.