VIDEO : धनबाद में गणेश पूजा की तैयारी शुरू, मूर्ति को अंतिम रूप देने में जुटे कारीगर

Ganesh Chaturthi 2023 : झारखंड समेत देशभर में गणेश चतुर्थी को लेकर तैयारियां जोरों पर है. 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी है जिसे लेकर धनबाद जिले में भी तैयारियां चरम पर हैं. कारीगर मूर्तियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं.

By Meenakshi Rai | April 17, 2024 4:14 PM
an image

Ganesh Chaturthi 2023 : 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी है इसे लेकर धनबाद में कारीगर दिन रात मेहनत कर गणेश जी की आकर्षक मूर्तियां तैयार कर रहे हैं कारीगरों द्वारा एक से बढ़कर एक मूर्तियां बनाई जा रही है. उनका कहना है कि लगभग दो महीने से मूर्ति का निर्माण किया जा रहा है. विश्वकर्मा पूजा और गणेश चतुर्थी के कारण काम का थोड़ा दबाव बढ़ गया है उनका कहना है कि महंगाई की वजह से इसके निर्माण में खर्च भी काफी बढ़ गया है लेकिन उनकी मेहनत के अनुसार रेट नहीं मिल पा रहा है.

आप भी घर पर गणेश भगवान की मूर्ति बना सकते हैं इसके लिए सबसे पहले कुछ मिट्टी इकट्‌ठा कर लें फिर उन्हें अच्छी तरह साफ कर लें, अर्थात उसमें से कंकड़, पत्थर निकाल दें, इसमें थोड़ा सा गाय का गोबर, हल्दी, घी, शहद, और पानी मिला दें, यह याद रखें कि बनाते समय गणेश जी का मंत्र जाप करना न भूलें, इस दौरान आप- ऊँ गं गणपतये नम : का मंत्र पढ़ सकते हैं, मंत्र जाप करते हुए मूर्ति को आकार दें, इस दौरान कोशिश करें की गणेशजी की सूंड थोड़ी टेढ़ी होनी चाहिए और वह दाईं और मुड़ी होनी चाहिए, याद रहें आपको गणेश जी की प्रतिमा के अलावा उनके वाहन अर्थात चूहे की आकृति भी बनानी होगी. ऐसी मान्यता है कि उनके बिना प्रतिमा अधूरी है, गणेश जी की ललाट पर चंद्रमा का आकार भी दें, उनके हाथों में पाश और अंकुश दोनों बनाएं. शास्त्रों के अनुसार गणेश जी की ऐसा ही रुप होती है.

Also Read: Hartalika Teej mehnadi design 2023: तीज पर आसानी से लगाएं मेहंदी, Simple Mehandi Design

Exit mobile version