VIDEO: सावन का आखिरी सोमवार है बेहद खास, बन रहा ये योग

अधिक मास के कारण इस बार सावन का महीना 59 दिन का है. अब तक सावन मास के 7 सोमवार बीत चुके हैं. अब आखिरी सावन सोमवार व्रत शेष है. सावन अब समाप्ति की ओर है. जो लोग अभी तक शिव जी का जलाभिषेक या रुद्राभिषेक नहीं कर पाए हैं, वह 8वें और आखिरी सावन सोमवार पर ये शुभ कार्य कर सकते हैं.

By Shradha Chhetry | April 16, 2024 3:19 PM

Sawan का आखिरी सोमवार है बेहद खास, इस दिन बन रहें ये शुभ संयोग

सावन का महीना शिव भक्ति का महीना माना गया है. इस साल सावन की शुरुआत 3 जुलाई 2023 दिन मंगलवार को हुई थी. वहीं सावन का पहला सोमवार का व्रत 10 जुलाई को रखा गया था. इस बार सावन में 4 नहीं बल्कि 8 सोमवार का संयोग बना है. क्योंकि अधिक मास के कारण इस बार सावन का महीना 59 दिन का है. अब तक सावन मास के 7 सोमवार बीत चुके हैं. अब आखिरी सावन सोमवार व्रत शेष है. सावन अब समाप्ति की ओर है. जो लोग अभी तक शिव जी का जलाभिषेक या रुद्राभिषेक नहीं कर पाए हैं, वह 8वें और आखिरी सावन सोमवार पर ये शुभ कार्य कर सकते हैं. सावन का आखिरी सोमवार 28 अगस्त 2023 को पड़ेगा. इस दिन सोम प्रदोष व्रत भी रखा जाएगा. वहीं सावन का महीना 31 अगस्त 2023 को समाप्त हो जाएगा.

 

 

Next Article

Exit mobile version