VIDEO: हरियाली तीज पर बन रहे ये पांच शुभ संयोग
हरियाली तीज को श्रावणी तीज भी कहा जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की दीर्घायु के लिए व्रत करती हैं और भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा करती है. कुंवारी कन्याएं भी सुयोग्य वर पाने के लिए भी तीज का व्रत करती है.
हरियाली तीज को श्रावणी तीज भी कहा जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की दीर्घायु के लिए व्रत करती हैं और भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा करती है. कुंवारी कन्याएं भी सुयोग्य वर पाने के लिए भी तीज का व्रत करती है. हरियाली तीज का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हरियाली तीज का व्रत सावन महीने शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रखा जाता है. इस व्रत को सिंघाड़ा तीज, मधु सर्वा जयंती नाम से भी जाना जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं नए कपड़े पहनती हैं. इसके साथ ही सोलह श्रृंगार कर खूब सजती-संवरती हैं. फिर अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. भगवान शिव और माता पर्वती की पूरे मन से श्रद्धापूर्वक पूजा करती हैं. ज्योतिष के अनुसार मनोकामना पूर्ति और सुखी दांपत्य जीवन के लिए हरियाली तीज पूजा शुभ मुहूर्त में संपन्न करनी चाहिए. आइए जानते है हरियाली तीज 2023 (Hariyali Teej 2023) की तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि.