VIDEO: देश की रक्षा करने वाले जवानों को इन बहनों ने बांधी राखी

रक्षाबंधन का त्योहार 31 अगस्त को मनाया जाएगा. हालांकि कुछ लोग आज रात 9 बजे के बाद भी मनाएंगे. राखी का त्योहार भाई-बहन के पवित्र रिश्ते व अनमोल प्यार का प्रतीक है. इस दिन बहनें अपने भाई के हाथ में राखी बांधकर उनसे रक्षा का वचन लेती हैं.

By Shradha Chhetry | April 16, 2024 1:50 PM

सीआरपीएफ के जवानों को मारवाड़ी बहनों ने बांधी राखी

रक्षाबंधन का त्योहार 31 अगस्त को मनाया जाएगा. हालांकि कुछ लोग आज रात 9 बजे के बाद भी मनाएंगे. हिंदू पंचांग के मुताबिक सावन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि इस बार दो दिन पड़ रही है. राखी का त्योहार भाई-बहन के पवित्र रिश्ते व अनमोल प्यार का प्रतीक है. इस दिन बहनें अपने भाई के हाथ में राखी बांधकर उनसे रक्षा का वचन लेती हैं. सदियों से यह त्योहार यूं ही चला आ रहा है. इसी बीच मारवाड़ी महिला सम्मेलन और महिला चौपाल की सदस्यों ने सीआरपीएफ के अधिकारियों व जवानों को बांधी राखी. रक्षाबंधन के मौके पर बुधवार को मारवाड़ी महिला सम्मेलन और महिला चौपाल के सदस्यों ने बस स्टैंड रोड स्थित सीआरपीएफ सातवीं बटालियन के कैंप में पहुंचकर सीआरपीएफ के कमांडेंट के साथ अन्य पदाधिकारियों और जवानों की कलाई पर राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया.

Also Read: Mehndi Design PHOTOS: फेस्टिव सीजन में लगाएं लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन

Also Read: Raksha Bandhan Mehndi Design PHOTOS: रक्षाबंधन पर हाथों में लगाएं मेहंदी के लेटेस्ट डिजाइन

Next Article

Exit mobile version