झारखंड : घूस लेते लावालौंग थाने के 2 पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल, चतरा एसपी ने किया सस्पेंड

चतरा के लावालौंग थाने के दो पुलिसकर्मियों का घूस लेने का वीडियो वायरल हुआ. वीडियो वायरल की जानकारी मिलने के बाद एसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया. इसमें एएसआई नागेश्वर पंडित पूर्व में भी रिश्वत लेने के मामले में लाइन हाजिर हो चुका है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2023 10:31 PM

चतरा, मो तसलीम : चतरा जिला अंतर्गत लावालौंग थाना के एएसआई नागेश्वर पंडित और मुंशी द्वारा समझौता कॉपी देने के नाम पर रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हुआ है. दोनों पुलिसकर्मियों का घूस लेते वीडियो वायरल होते ही पुलिस अधिकारी हरकत में आये. तत्काल इसकी सूचना डीजीपी, डीआईजी और एसपी को दी गयी. सिमरिया एसडीपीओ अशोक कुमार प्रियदर्शी ने इस मामले की जांच की. इसके बाद एसपी राकेश रंजन ने दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया.

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, पलामू के पांकी थाना क्षेत्र के भरी गांव निवासी सूरज कुमार रवि ने 17 अप्रैल, 2023 को लावालौंग थाना में बहन के साथ मारपीट से संबंधित आवेदन दिया था. जिसमें कहा था कि उसकी बहन का ससुराल सौरू नावाडीह है. ससुराल वालों पर बहन के साथ मारपीट का आरोप लगाया था. इस मामले को लेकर पुलिस ने 18 अप्रैल को दोनों पक्षों को थाना बुलाया. थाना आने पर दोनों पक्षों की सहमति से समझौता किया गया. समझौता कॉपी देने के एवज में पांच हजार रुपये की मांग की गयी. समझौता कॉपी के लिए पांच हजार रुपये देने का वीडियो वायरल हुआ.

Also Read: झारखंड : मनरेगा में गड़बड़ी मामले में देवघर के करौं बीडीओ समेत इंजीनियर पर गिरी गाज, डीडीसी ने किया शो-कॉज

एसपी ने किया सस्पेंड

इधर, एसपी राकेश रंजन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एएसआई नागेश्वर पंडित और मुंशी को सस्पेंड कर दिया है. मालूम हो कि नागेश्वर पंडित पूर्व में भी रिश्वत लेने के मामले में लाइन हाजिर हो चुका है.

Next Article

Exit mobile version