Jharkhand News: होली में जाम छलका रहे महगामा थाना में प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मियो का वीडियो गुरुवार नौ मार्च, 2023 को वायरल होने के बाद पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. गोड्डा एसपी नाथु सिंह मीणा द्वारा महगामा थाना में प्रतिनियुक्त दो जमादार सहित तीन आरक्षी यानी कुल पांच पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया गया है. साथ ही सभी को लाइन हाजिर कर दिया गया है. निलंबित होने वाले पुलिस कर्मियों में एएसआई विपिन बिहारी राय, एएसआई राधा कृष्ण सिंह, आरक्षी 100 सत्येंद्र नारायण सिंह, आरक्षी कृष्णा कुमार सिंह और आरक्षी प्यारे मोहन सिंह को निलंबित किया गया है.
कुछ पुलिसवालों की थाना कैम्पस में यह वल्गर एवं बेपरवाह फूहड़ प्रस्तुति।
रक्षक के रूप में भक्षकों का यह भयावह चेहरा।
सचमुच बारूद के ढ़ेर पर झारखंड को बिठा दिया है सोरेन सल्तनत के एक्सीडेंटल राजकुमार हेमंत ने।
इन्हें जयचंद जैसा याद करेगा आदिवासी समाज और देश।जागो झारखंड के युवा। pic.twitter.com/OAxpohykj5
— Babulal Marandi (@yourBabulal) March 9, 2023
क्या है मामला
सभी निलंबित पांच पुलिस कर्मियों द्वारा होली के दिन महगामा थाना परिसर में शराब के नशे में धुत होकर सिर पर शराब का ग्लास रखते हुए नशे में झूम रहे थे. इसको लेकर एसपी श्री मीणा द्वारा सभी पांच पुलिस कर्मियों को अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया गया. साथ ही सभी आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू करने का भी निर्देश दिया गया है.
निलंबित पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी शुरू : गोड्डा एसपी
इस संबंध में गोड्डा एसपी नाथु सिंह मीणा ने कहा कि होली पर्व में आरोपी पुलिस कर्मियों द्वारा नशे में अनुशासनहीनता का परिचय दिया गया था. इसके आलोक में कार्रवाई की गयी है. सभी पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर करते हुए पुलिस केंद्र में योगदान देने को कहा गया है. साथ ही सभी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की जाएगी.
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी सह भाजपा नेता ने भी किया था ट्वीट
सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी सह भाजपा नेता द्वारा अपने ट्विटर हैंडल में महगामा थाना में वायरल वीडियो को ट्वीट किया था. साथ ही ट्विटर पर लिखा कि महगामा में रक्षक का यह भक्षक चेहरा है. ऐसे तत्वों से आदिवासी समाज को जागने का आह्वान किया है. साथ ही उन्होंने लिखा है कि राज्य की हेमंत सरकार ने राज्य को बारूद के ढेर पर बैठा दिया है.