Loading election data...

Jharkhand News: होली में जाम छलका रहे पुलिस कर्मियों का वीडियो वायरल, गोड्डा एसपी ने 5 को किया सस्पेंड

होली के दिन गोड्डा के महगामा थाना में जाम छलकाते पुलिस कर्मियों पर गाज गिरी है. वीडियो वायरल हाेने के बाद एसपी नाथू सिंह मीणा ने पांच पुलिस कर्मियों को सस्पेंड करते हुए लाइन हाजिर किया. वहीं, विभागीय कार्रवाई शुरू करने की बात कही.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2023 9:15 PM

Jharkhand News: होली में जाम छलका रहे महगामा थाना में प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मियो का वीडियो गुरुवार नौ मार्च, 2023 को वायरल होने के बाद पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. गोड्डा एसपी नाथु सिंह मीणा द्वारा महगामा थाना में प्रतिनियुक्त दो जमादार सहित तीन आरक्षी यानी कुल पांच पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया गया है. साथ ही सभी को लाइन हाजिर कर दिया गया है. निलंबित होने वाले पुलिस कर्मियों में एएसआई विपिन बिहारी राय, एएसआई राधा कृष्ण सिंह, आरक्षी 100 सत्येंद्र नारायण सिंह, आरक्षी कृष्णा कुमार सिंह और आरक्षी प्यारे मोहन सिंह को निलंबित किया गया है.

क्या है मामला

सभी निलंबित पांच पुलिस कर्मियों द्वारा होली के दिन महगामा थाना परिसर में शराब के नशे में धुत होकर सिर पर शराब का ग्लास रखते हुए नशे में झूम रहे थे. इसको लेकर एसपी श्री मीणा द्वारा सभी पांच पुलिस कर्मियों को अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया गया. साथ ही सभी आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू करने का भी निर्देश दिया गया है.

निलंबित पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी शुरू : गोड्डा एसपी

इस संबंध में गोड्डा एसपी नाथु सिंह मीणा ने कहा कि होली पर्व में आरोपी पुलिस कर्मियों द्वारा नशे में अनुशासनहीनता का परिचय दिया गया था. इसके आलोक में कार्रवाई की गयी है. सभी पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर करते हुए पुलिस केंद्र में योगदान देने को कहा गया है. साथ ही सभी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की जाएगी.

Also Read: झारखंड भाजपा ने IAS राजीव अरुण एक्का पर लगाये गंभीर आरोप, ईडी को Video क्लिप सौंपकर की कार्रवाई की मांग

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी सह भाजपा नेता ने भी किया था ट्वीट

सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी सह भाजपा नेता द्वारा अपने ट्विटर हैंडल में महगामा थाना में वायरल वीडियो को ट्वीट किया था. साथ ही ट्विटर पर लिखा कि महगामा में रक्षक का यह भक्षक चेहरा है. ऐसे तत्वों से आदिवासी समाज को जागने का आह्वान किया है. साथ ही उन्होंने लिखा है कि राज्य की हेमंत सरकार ने राज्य को बारूद के ढेर पर बैठा दिया है.

Next Article

Exit mobile version