Video: सड़क किनारे लगे रंग-बिरंगे पत्थर क्या बताते हैं, देखें

क्या सफर करते वक्त कभी आपने मील के पत्थरों पर ध्यान दिया है. रास्ते में कभी हरा, नीला, पीला या काले रंग का पत्थर दिखाई दिया है. अगर हां, तो क्या कभी आपने सोचा है कि इन पत्थरों को क्यों लगाया गया है और इसके क्या मायने हैं. देखें इस वीडियो में.

By Shradha Chhetry | April 16, 2024 5:21 PM

Do You Know: क्या आप जानते हैं सड़क किनारे रंग-बिरंगे माइल्स्टोन्स क्यों लगाए जाते है?

क्या सफर करते वक्त कभी आपने मील के पत्थरों पर ध्यान दिया है. रास्ते में कभी हरा, नीला पीला या काले रंग का पत्थर दिखाई दिया है. अगर हां, तो क्या कभी आपने सोचा है कि इन पत्थरों को क्यों लगाया गया है और इसके क्या मायने हैं. तो चलिए आज आपको बताते है इन पत्थरों के पीछे की सच्चाई. अगर आपको कहीं सफर के दौरान पीले रंग के मील के पत्थर दिखे तो समझ जाइए कि आप नेशनल हाईवे से गुजर रहे हैं. ये हाईवे राज्यों और शहरों को आपस में जोड़ते हैं. इन हाईवे को सेंट्रल गवर्नमेंट मेंटेन करती है. और इन सड़कों के निर्माण और सुधार का जिम्मा नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) का होता है. अगर आपको हरे रंग का मील का पत्थर दिखे तो इसका मतलब है कि आप नेशनल हाईवे से निकल कर स्टेट हाईवे पर पहुंच चुके हैं. स्टेट हाईवे के निर्माण और देखभाल का जिम्मा राज्य सरकार के पास होता है. स्टेट में प्रवेश करने के बाद, अलग-अलग शहरों में जाने के लिए ये हाईवे इस्तेमाल होते हैं. अगर आपको सफर के दौरान कहीं काले, नीले या सफेद मील के पत्थर दिखे तो समझ जाइएगा कि आप किसी बड़े शहर या जिले में प्रवेश कर चुके हैं. इन रोड के निर्माण और देखरेख का जिम्मा वहां के नगर निगम या जिला प्रशासन का होता है.

Next Article

Exit mobile version