12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vidhansabha Chunav : रुद्रप्रयाग में शाह ने कहा, जो काम 70 साल में नहीं हुए उसे 5 साल में करेंगे

Vidhansabha Chunav LIVE : पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में चुनावी सरगर्मियां अपने चरम पर है. राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक मतदाताओं को वादे-इरादों के जरिए लुभाने का काम जोर-शोर से कर रहे हैं. इस बीच, स्टार प्रचारकों के आज कई कार्यक्रम हैं. ताजा अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहें.

लाइव अपडेट

रुद्रप्रयाग में अमित शाह ने कहा, जो काम 70 साल में नहीं हुए उसे पांच साल में करके दिखाएंगे

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को रुद्र प्रयाग में कहा कि मैं पांच साल पहले जब उत्तराखंड में आया था तब मैंने देवभूमि की जनता को कहा था कि अगर हमें पूर्ण बहुमत की सरकार वीरभूमि की जनता देती है तो हमारा वादा है कि जो काम 70 साल में नहीं हुए वो हम पांच साल में करके दिखाएंगे.

खटीमा में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शुरू की डोर-टू-डोर कंपेन

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को खटीमा विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करने के दूसरे दिन शुक्रवार से घर-घर जाकर प्रचार करना शुरू कर दिया है. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहाकि यह चुनाव काम बनाम कारनामों का है. हमने एक तरफ काम किए हैं, दूसरी तरफ करनामे करने वाले लोग हैं, जिन्होंने अपने समय में कोई काम नहीं किया. सिर्फ भ्रष्टाचार, घोटाले और काले कारनामे काम किए हैं.

सेना के अधिकारों के मुद्दे पर चुनावी राज्यों के शहरों में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी कांग्रेस

कांग्रेस सेना के अधिकारों के मुद्दे पर नरेंद्र मोदी सरकार को घेरने के लिए शुक्रवार को उत्तर प्रदेश और अन्य चुनावी राज्यों के विभिन्न शहरों में संवाददाता सम्मेलन आयोजित करेगी. पार्टी के राष्ट्रीय सचिव प्रणव झा के अनुसार, कांग्रेस इस मौक़े पर “शौर्य के नाम पर वोट-सेना के हितों पर चोट” शीर्षक से एक पुस्तिका भी जारी करेगी, जिसमें आरोप लगाया गया है कि मौजूदा केंद्र सरकार ने सैनिकों के हितों पर कुठाराघात किया है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी चुनावी राज्यों में किसानों के अधिकारों के बाद सेना के अधिकारों के मुद्दे को योजनाबद्ध तरीक़े से उठाने वाली है. इसी क्रम में (पार्टी) 28 जनवरी को विभिन्न स्थानों पर पत्रकार वार्ता कर रही है.

पंजाब में बिक्रम सिंह मजीठिया 11 बजे के बाद अमृतसर से नामांकन करेंगे दाखिल

पंजाब में भाजपा के उम्मीदवार बिक्रम सिंह मजीठिया आज सुबह 11 बजे के बाद अमृतसर विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे. उन्हें गुरुवार की देर रात पार्टी ने अकाली दल के वरिष्ठ नेता एवं शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल के साले बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारने की घोषणा की.

पंजाब में भाजपा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सांपला और कांग्रेस छोड़कर आए दो नेताओं को दिया टिकट

भाजपा ने अगले महीने होने जा रहे पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 27 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की, जिसमें कांग्रेस छोड़ कर पार्टी में आए दो नेताओं और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला को प्रत्याशी घोषित किया गया है. गुरुवार की देर रात पार्टी ने जगमोहन सिंह राजू को अमृतसर पूर्वी सीट पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और अकाली दल के वरिष्ठ नेता एवं शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल के साले बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारने की घोषणा की. पार्टी ने अमृतसर सेंट्रल सीट से राम चावला और बाबा बाकला (एससी) सीट से मंजीत सिंह मन्ना को भी उम्मीदवार बनाया है.

उत्तराखंड में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए धन सिंह नेगी को मिला टिहरी से टिकट

कांग्रेस ने उत्तराखंड भाजपा छोड़कर आए विधायक धन सिंह नेगी को टिहरी विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है. नेगी गुरुवार को ही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से मुलाकात कर कांग्रेस में शामिल हुए थे. कांग्रेस ने उन्हें टिहरी से उम्मीदवार बनाया है. पिछले चुनाव में वह भाजपा के टिकट पर इस सीट से निर्वाचित हुए थे. गौरतलब है कि इस सीट पर नेगी का मुकाबला इस बार भाजपा के किशोर उपाध्याय से होगा.

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में आज जन संपर्क अभियान शुरू करेंगे अमित शाह

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में घर-घर प्रचार अभियान करेंगे और पूर्व सैनिकों, महिला समूहों और अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के साथ अलग-अलग संवाद करेंगे. शाह पूर्वाह्न करीब 11 बजे रूद्रप्रयाग पहुंचने के बाद सबसे पहले बाबा रूद्रनाथ मंदिर में पूजा करेंगे और उसके बाद स्थानीय मुख्य बाजार में घर-घर संपर्क अभियान करेंगे. शाह जिला मुख्यालय में पूर्व सैनिकों के साथ संवाद करेंगे. इसके बाद वह महिला समूह बैठक और अनुसूचित जाति समाज की बैठक को भी संबोधित करेंगे. उत्तराखंड की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए एक ही चरण में 14 फरवरी को मतदान होना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें