फिल्म ’12th फेल’ लेकर आ रहे हैं विधु विनोद चोपड़ा, विक्रांत मैसी निभायेंगे लीड रोल

'12th फेल' फिल्म आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा और आईआरएस अधिकारी श्रद्धा जोशी की वास्तविक जीवन की कहानी से प्रेरित है. लेकिन '12th फेल' बायोग्राफी नहीं है, क्योंकि यह एक की ताकत की पिक्चर है - कैसे एक पुरुष या एक महिला इंटीग्रिटी के साथ बदलाव ला सकते है.

By Budhmani Minj | November 24, 2022 2:21 PM

निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा अपनी नयी फिल्म ’12th फेल’ लेकर आ रहे हैं जिसकी कहानी IAS या IPS अधिकारी बनने का सपना देखने वाले छात्रों पर आधारित है. परिंदा, 1942: ए लव स्टोरी, मिशन कश्मीर, मुन्नाभाई फ्रैंचाइज़ी, 3 इडियट्स और पीके जैसे शानदार फिल्में लाने के बाद वे अनुराग पाठक की बेस्ट सेलिंग नॉवेल से अडैप्टेड फिल्म ’12th फेल’ का निर्देशन और निर्माण कर रहे हैं. किताब भी इसी नाम से है. इस फिल्म में विक्रांत मैसी लीड रोल में नजर आएंगे.

वास्तविक जीवन की कहानी से प्रेरित है ’12th फेल’

यह फिल्म आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा और आईआरएस अधिकारी श्रद्धा जोशी की वास्तविक जीवन की कहानी से प्रेरित है. लेकिन ’12th फेल’ बायोग्राफी नहीं है, क्योंकि यह एक की ताकत की पिक्चर है – कैसे एक पुरुष या एक महिला इंटीग्रिटी के साथ बदलाव ला सकते है. ’12th फेल’ मुखर्जी नगर, नई दिल्ली में शूट की जाने वाली पहली फिल्म है, जहां ब्यूरोक्रेट्स की पीढ़ियों का जन्म हुआ है.

…तो मुझे विश्वास होगा कि मैं सफल हुआ हूं

फिल्म के बारे में बात करते हुए विधु विनोद चोपड़ा कहते हैं, “अगर एक ईमानदार व्यक्ति सत्ता की पोजीशन में है, तो दुनिया वास्तव में बदल सकती है. मैंने देखा है कि अनगिनत आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के साथ मैं इस फिल्म को लिखने की प्रक्रिया में आया हूं. ’12th फेल’ उन सभी को श्रद्धांजलि है. अगर यह फिल्म 10 और अधिकारियों को ईमानदारी के लिए कोशिश करने के लिए प्रेरित कर सकती है, तो 10 और छात्रों को एक्सीलेंस के लिए…तो मुझे विश्वास होगा कि मैं सफल हुआ हूं.”

विक्रांत ने कही ये बात

फिल्म में लीड भूमिका निभाने को लेकर विक्रांत का कहना हैं, “यह हमारे समय की ट्रेजेडी है कि सच्चाई और ईमानदारी दुर्लभ है. यह फिल्म सपने देखने वाले सभी छात्रों, उन सभी ईमानदार अधिकारियों के प्रति समर्पण है जो हमारे देश और संविधान की रीढ़ हैं. विधु विनोद चोपड़ा के साथ काम करना एक सपने के सच होने जैसा है और एक बहुत बड़ी चुनौती है क्योंकि वह बेहद अच्छे निर्देशक हैं.”

Also Read: Bhediya Movie Review: ‘भेड़िया’ का पहला रिव्यू आया सामने, क्रिटिक ने बताया कैसी है वरुण-कृति की फिल्म
2023 की गर्मियों में रिलीज होगी फिल्म

गौरतलब है कि, आगरा के चंबल में ’12th फेल’ का पहला शेड्यूल पूरा कर लिया है और हाल में दिल्ली में दूसरे शेड्यूल की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म 2023 की गर्मियों में रिलीज के लिए सेट की गई है.

Next Article

Exit mobile version