24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्या बालन, एकता कपूर और शोभा बनीं ऑस्कर कमेटी की सदस्य, मिला ये विशेष अधिकार

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) , निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor) और शोभा कपूर (Shobha Kapoor) उन 395 कलाकारों और अधिकारियों में शामिल हैं जिन्हें एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan), निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor) और शोभा कपूर (Shobha Kapoor) उन 395 कलाकारों और अधिकारियों में शामिल हैं जिन्हें एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. ये सभी अब अन्य विशेषाधिकारों के बीच ऑस्कर नामांकन के लिए मतदान कर सकेंगी. एक ऐसा कारनामा जो न केवल उल्लेखनीय है बल्कि ग्लोबल मैप पर जगह दिलाकर उन्होंने भारत को गौरवान्वित महसूस कराया है.

अकादमी ने अपनी वेबसाइट पर ‘क्लास ऑफ 2021’ के नामों की घोषणा की. उनके ट्वीट में लिखा था, “यह हमारे नए सदस्यों की घोषणा करने का समय है! 2021 की क्लास से मिलें. #WeAreTheAcademy” इस साल अकादमी ने पिछले साल की तुलना में 395 लोगों को आमंत्रित किया है, जब इसने 819 सदस्यों को आमंत्रित किया था.

विद्या बालन को तुम्हारी सुलु और कहानी में उनके अभिनय के लिए पहचाना गया. ड्रीम गर्ल और वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई के लिए एकता कपूर को पहचान मिली, वहीं उनकी मां शोभा को उड़ता पंजाब और द डर्टी पिक्चर के लिए सराहना मिली है. जिन अन्य अभिनेताओं को अकादमी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है उनमें रॉबर्ट पैटिनसन, लावर्न कॉक्स, वैनेसा किर्बी, स्टीवन येउन और अन्य शामिल हैं. जिन निर्देशकों को आमंत्रित किया गया है उनमें कैथी यान, जोनाथन ग्लेज़र जैसे कई सेलेब्स शामिल हैं.

Also Read: Haseen Dillruba movie review : कमज़ोर स्क्रीनप्ले से दिलरुबा हसीन नहीं औसत बनकर रह गयी है

साल 2021 का यह स्पेशल ग्रुप 46% महिलाओं, 39% कम प्रतिनिधित्व वाले जातीय/नस्लीय समुदायों और 53% अंतरराष्ट्रीय लोगों से बना है जिन्हें 50 देशों में से चुना गया है.

पिछले साल की क्लास में अभिनेता आलिया भट्ट और ऋतिक रोशन, वृत्तचित्र फिल्म निर्माता निष्ठा जैन और अमित मधेशिया, डिजाइनर नीता लुल्ला, कास्टिंग निर्देशक नंदिनी श्रीकांत, दृश्य प्रभाव पर्यवेक्षक विशाल आनंद और संदीप कमल शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें