13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्या बालन को मिला लता स्मृति पुरस्कार, सुर कोकिला की दी हुई साड़ी पहनकर पहुंची, कहा- ख्वाइश थी कि काश वो…

लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार समारोह में बालन को सिनेमा में उनके योगदान के लिए विशेष पुरस्कार से नवाजा गया. एक्ट्रेस ने पुरस्कार प्राप्त करते समय खुलासा किया कि उन्होंने लता जी की ओर से दी गई साड़ी आज पहनी है. वास्तव में मेरे लिए एक आशीर्वाद है और जैसा कि मैं बोलती हूं.

प्रसिद्ध गायिका आशा भोसले और बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन को एक समारोह में मंगेशकर परिवार द्वारा दिये जाने वाले पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. यह मौका खुशी के साथ स्वर-साम्राज्ञी लता की भावपूर्ण स्मृतियों का भी था. आशा भोसले को सोमवार रात आयोजित पुरस्कार समारोह में दूसरे दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया, वहीं बालन को सिनेमा में उनके योगदान के लिए विशेष पुरस्कार से नवाजा गया.

आशा भोसले ने कही ये बात

आशा भोसले ने एक बयान में कहा, ”यह मेरा सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार है, लेकिन काश ! लता दीदी यहां खुद भी होतीं.” पांच मंगेशकर भाई-बहनों में से तीसरे नंबर की आशा भोसले ने इस मौके पर अपने भाई हृदयनाथ मंगेशकर की धुन पर बने गीत ‘मोगरा फुलाला’ को प्रस्तुत भी किया. इस मराठी गीत को उन्होंने लता मंगेशकर के साथ गाया था. मंगेशकर परिवार और उनसे जुड़े ट्रस्ट ने लता की याद में पुरस्कार की शुरुआत की थी. उनका छह फरवरी, 2022 को निधन हो गया था.

विद्या बालन ने पहनी लता मंगेश्कर की दी हुई साड़ी

विद्या बालन इस मौके पर लता मंगेशकर द्वारा उपहार में दी गयी साड़ी पहनकर पहुंची थीं. उन्होंने कहा कि इस साड़ी में यह पुरस्कार पाकर वह अभिभूत हैं. उन्होंने कहा, नयी-नयी अदाकारा के रूप में मैं एक कार्यक्रम में लता मंगेशकर को मुग्ध होकर देख रही थी. बाद में मैंने उन्हें कॉल करने का साहस जुटाया और फोन पर उनकी दिव्य आवाज सुनी. उन्होंने मेरे घर पर एक साड़ी भेजी और यह मेरे लिए वरदान की तरह थी. एक्ट्रेस ने कहा, मैं हमेशा से यह साड़ी पहनना चाहती थी और उन्हें एक दिन दिखाना चाहती थी, लेकिन आज ऐसा होना था. आज मैं उस साड़ी को पहन रही हूं और प्रतिष्ठित पुरस्कार पा रही हूं. यह मेरे लिए आशीर्वाद की तरह है और बोलते हुए मैं कांप रही हूं.

Also Read: शिव ठाकरे को डेट कर रही हैं आकांक्षा पुरी? स्टार को बताया Sweetheart, जानें कपल के रिलेशनशिप का सच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें