बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती है. एक्ट्रेस की हर एक अदा के फैंस दीवाने है. उनकी सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. लोग उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. अब अदाकारा ने महिलाओं से अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहने की अपील की. साथ ही कहा कि महिलाओं का स्वास्थ्य बेहतर हो, इसकी जिम्मेदारी केवल उन पर ही नहीं डाली जानी चाहिए बल्कि उनके परिवारों को भी इसका ध्यान रखना चाहिए.
विद्या बालन ने ये बातें कोलकाता ऑल इंडिया कांग्रेस ऑफ ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनोकोलॉजी के 65वें सत्र में कही. उन्होंने कहा, ”महिला को पहचान देने में उसके शरीर का अहम योगदान होता है, लेकिन तब भी हम उस शरीर का धयान नहीं रखते. हम उनकी इच्छाएं और जरूरतों को नहीं समझते. हम उसका पूरा ध्यान नहीं रखते. प्रत्येक महिला को अपना ध्यान रखना चाहिए.”
अभिनेत्री ने कहा कि महिला के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी केवल उनकी ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार की है. उन्होंने कहा, ”हम महिलाओं की सेहत के बारे में बात करते हैं, लेकिन इसकी जिम्मेदारी केवल उसकी अकेले की नहीं है. परिवारों को अपने घरों की महिलाओं के स्वास्थ्य में निवेश करना चाहिए. अगर हम प्रगतिशील और सफल राष्ट्र बनना चाहते हैं तो हमें महिलाओं के स्वास्थ्य पर निवेश करना होगा.”
उन्होंने कहा कि शिक्षा और जागरुकता से समाज में काफी बदलाव आ रहा है, लेकिन अभी भी, काफी कुछ किया जाना बाकी है. विद्या बालन के मुताबिक, महिलाएं स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं को लेकर झिझकती हैं और अगर उनके परिवार के लोग उन्हें स्त्री रोग विशेषज्ञ के पास लेकर जाएं तो वे भी उनके स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को समझ सकते हैं.
Also Read: Bhuvan Bam: कभी घंटों लाइन में खड़े रहने पर भी नहीं मिलती थी नौकरी, जानें भुवन बम का स्टारडम से पहले का संघर्ष
वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस आखिरी बार ओटीटी फिल्म ‘शेरनी’ में नजर आई थीं. इसके अलावा वह फिल्म निर्माता सुरेश त्रिवेणी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘जलसा’ में भी देखी गई थी. इस फिल्म में अभिनेत्री शेफाली शाह भी मुख्य भूमिका में थी, जबकि अभिनेता इकबाल खान, मानव कौल और रोहिणी हट्टंगडी सहायक भूमिकाओं में नजर आए थे. (भाषा इनपुट के साथ)