The Dirty Picture को देखकर ऐसा था विद्या बालन के पेरेंट्स का रिएक्‍शन, एक्‍ट्रेस ने खुद किया खुलासा

vidya balan was worried about how her parents would react after seeing the dirty picture actress reveals bud: एक्‍ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) ने उस समय को याद किया है जब फिल्‍म 'द डर्टी पिक्‍चर' की रिलीज को लेकर वो काफी डरी हुई थीं कि उनके पेरेंट्स का रिएक्‍शन कैसे होगा. हाल ही में एक इंटरव्‍यू में उन्‍होंने इस बारे में खुलकर बात की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2021 1:48 PM
an image

Vidya Balan on The Dirty Picture : एक्‍ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) ने उस समय को याद किया है जब फिल्‍म ‘द डर्टी पिक्‍चर’ की रिलीज को लेकर वो काफी डरी हुई थीं कि उनके पेरेंट्स का रिएक्‍शन कैसे होगा. हाल ही में एक इंटरव्‍यू में उन्‍होंने इस बारे में खुलकर बात की. मिलान लुथारिया की इस फिल्‍म में विद्या बालन ने अभिनेत्री सिल्‍क स्मिता का किरदार निभाया था. यह फिल्‍म व्‍यवसायिक तौर पर सफल रही थी और इसने बॉक्‍स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्‍यादा की कमाई की थी. फिल्‍म ने राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार भी अपने नाम किया था.

टाइम्‍स ऑफ इंडिया को दिए खास इंटरव्‍यू में एक्‍ट्रेस ने कहा,”हमें समर्थन मिला है, हमें कभी भी आंका नहीं गया.’ उन्‍होंने आगे कहा,’ द डर्टी पिक्चर की स्क्रीनिंग के दौरान, मुझे इस बात की चिंता थी कि वे (माता-पिता) कैसे रिएक्‍ट करेंगे. मैं इंटरवल के दौरान स्क्रीनिंग रूम के बाहर उनका इंतजार कर रहे थी.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ लेकिन जब वे स्क्रीनिंग से बाहर आए, तो मेरे पिता ने वास्तव में ताली बजाई और कहा, ‘मैंने मेरी बेटी को पूरी फिल्म में कहीं नहीं देखा. उनकी तरफ से आनेवाली ये बहुत बड़ी प्रशंसा थी. क्योंकि सेक्सी होने और स्लीजी होने के बीच बहुत ही महीन सा अंतर है. लेकिन मुझे लगता है, इसके लिए, मैं उन लोगों का आभारी हूं, जिनके साथ मैंने काम किया है.”

Also Read: सोनाक्षी सिन्हा का डिजिटल डेब्यू, अमेज़ॅन प्राइम वीडियो ने जारी किया एक्ट्रेस का दमदार लुक

उन्‍होंने अपनी मां के रिएक्‍शन के बारे में बात करते हुए कहा कि, फिल्म खत्म होने पर मेरी मां रो पड़ी. सबसे पहले, मेरे लिए उसे ऑन-स्क्रीन मरते हुए देखना कठिन था. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उसने कहा कि एक पल के लिए भी उसे ऐसा नहीं लगा कि मैं अजीब दिख रही हूं, जो मेरे लिए बहुत बड़ी प्रशंसा थी.’

बता दें कि, विद्या बालन की आखिरी फिल्‍म शकुंतला देवी थी जिसमें उन्‍होंने ह्यूमन कंप्यूटर के नाम से फेमस शकुंतला देवी का किरदार निभाया था. विद्या ने मैथ्स जीनियस के रोल में ढालने के कड़ी मेहनत की थी और अपनी बुद्धि और हास्य के साथ वह तुरंत दर्शक के दिलों में जगह बनाने में कामयाब दिखीं थीं.

Exit mobile version