West Bengal : विद्यासागर सेतु से आज रात एक से तीन बजे तक वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद
ब्रिज में मरम्मत कार्य के अलावा केबल बदलने का काम पिछले साल दिसंबर से शुरू किया गया है. उल्लेखनीय है कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ब्रिज की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है. पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है.
पश्चिम बंगाल के विद्यासागर सेतु (Vidyasagar Bridge) पर पिछले कुछ महीनों से समय-समय पर मरम्मत कार्य किया जा रहा है. इसके लिए इस महत्वपूर्ण पुल को फिर से बंद करने का फैसला लिया गया है. बताया जा रहा है कि इससे पहले विद्यासागर सेतु पर वाहनों की आवाजाही को आंशिक रूप से बंद किया गया था. इस बार ब्रिज में मरम्मत कार्य के लिए इसे बंद करने का फैसला लिया गया है. कोलकाता ट्रैफिक पुलिस की ओर से इससे जुड़ी अधिसूचना जारी की गयी है. इसमें बताया गया है कि आगामी शनिवार को यह ब्रिज कुछ घंटों के लिए फिर से पूरी तरह से बंद रहेगा. शनिवार देर रात को एक बजे से लेकर तड़के सुबह तीन बजे तक इस ब्रिज पर किसी भी वाहन की आवाजाही नहीं होगी. इस अवधि के दौरान ब्रिज की तरफ जानेवाले सभी वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से डायवर्ट किया जायेगा.
पुल के दोनों ओर यातायात बिल्कुल भी बंद रहेगा
इस दौरान इस पुल के दोनों ओर यातायात बिल्कुल भी बंद रहेगा.उस दौरान, विद्यासागर ब्रिज की ओर जाने वाले सभी वाहनों और मोटरसाइकिल को रेड रोड, स्टैंड रोड से हेस्टिंग्स जंक्शन, जवाहर लाल नेहरू और खिदिरपुर कॉसिंग से हावड़ा ब्रिज की ओर मोड़ दिया जायेगा. ऐसी स्थिति में सड़कों पर यातायात नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस की तैनाती की जाएगी. बताया जा रहा है कि विद्यासागर सेतु में सबसे महत्वपूर्ण कुल 32 केबल हैं. ये केबल न केवल विद्यासागर ब्रिज का संतुलन बनाए रखते हैं, बल्कि विद्यासागर ब्रिज को दोनों तरफ के खंभों से भी जोड़ते हैं. ब्रिज में मरम्मत कार्य के अलावा केबल बदलने का काम पिछले साल दिसंबर से शुरू किया गया है. उल्लेखनीय है कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ब्रिज की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है. पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है.