विद्युत जामवाल ने गर्लफ्रेंड संग गुपचुप कर ली सगाई, नेहा धूपिया की इंस्टा स्टोरी ने कर दिया कंफर्म!
बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) अपनी पर्सनल लाईफ को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. खबरें हैं कि उन्होंने मशहूर फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी (Nandita Mahtani) संग सगाई कर ली है. दोनों की फैमिली या उनकी तरफ से इसे लेकर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) अपनी पर्सनल लाईफ को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. खबरें हैं कि उन्होंने मशहूर फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी (Nandita Mahtani) संग सगाई कर ली है. दोनों की फैमिली या उनकी तरफ से इसे लेकर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. लेकिन इस बीच अब एक्ट्रेस नेहा धूपिया के पोस्ट ने हलचल बढ़ा दी है. उनकी इंस्टा स्टोरी तेजी से वायरल हो रही है.
नेहा धूपिया ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर विद्युत और नंदिता की एक तसवीर के साथ दिल का इमोजी पोस्ट किया और लिखा, ‘सबसे अच्छी खबर. बधाई विद्युत जामवाल और नंदिता महतानी.‘ उनके इस पोस्ट के बाद इसे कंफर्म माना जा रहा है कि दोनों ने सगाई कर ली है. ईटाइम्स के एक करीबी सूत्र ने बताया कि विद्युत और नंदिता की सगाई तीन दिन पहले ही हुई है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस कपल को 5 महीने पहले ही एकदूसरे से प्यार हुआ था. ऐसा लग रहा है कि जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंध सकते हैं. कुछ दिन पहले दोनों साथ में आगरा के ताजमहल को देखने गए थे. इस दौरान दोनों ने फोटो भी खिंचवाई जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रही है. तसवीर में नंदिता के हाथ में हीरे की रिंग दिख रही है. इसके बाद ही दोनों की सगाई की खबरें सामने आ रही है.
विद्युत जामवाल ने 2011 में एक्शन थ्रिलर फिल्म फोर्स के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उन्होंने इस फिल्म में कई अवॉर्ड जीते थे. उन्होंने अपने शानदार लुक और धमाकेदार एक्शन से इंडस्ट्री में एक खास जगह बनाई है. उन्होंने खुद को एक सफल एक्शन स्टार के रूप में स्थापित किया है. विद्युत जामवाल फैन फॉलोविंग भी तगड़ी है.
Also Read: Anupamaa Spoiler Alert : काव्या की बात मानने से इंकार कर देगी अनुपमा, अनुज कपाड़िया खोलेगा बड़ा राजगौरतलब है कि, बता दें कि नंदिता महतानी का संजय कपूर से तलाक हो चुका हैं. फिल्मों की बात करें तो विद्युत जामवाल ‘जंगली’, ‘कमांडो 3’, ‘यारा’, ‘खुदा हाफिज’ और ‘द पॉवर’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. विद्युत ने मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग ली हुआ है और उनकी फिल्मों में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलता है. बता दें कि उन्होंने पहली फिल्म तेलुगू में की थी जिसका नाम ‘शक्ति’ था.