13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्युत जामवाल के अतरंगी कपड़ों का यूजर्स ने सोशल मीडिया पर बनाया मजाक, बोले- ये क्या पहना है?

विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर विद्युत जामवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें विद्युत के कपड़ों को लेकर यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे.

vidyut jamwal troll: बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल अपने नये शो इंडियाज अल्टीमेट वॉरियर को लेकर लाइमलाइट में हैं. हाल ही में शो के कुछ प्रोमोज सामने आए थे, जो देखने मेंकाफी खतरनाक लग रहा था. इस बीच पैपराजी के कैमरों में विद्युत और नंदिता माहतानी कैद हो गए. इस दौरान पैपराजी के सवालों का एक्टर ने जवाब भी दिया. लेकिन अपने कपड़ों को लेकर वो ट्रोल हो गए.

विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर विद्युत जामवाल का वीडियो पोस्ट किया है. इसमें विद्युत के कपड़ों को लेकर यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे. दरअसल, विद्युत औऱ नंदिता डिनर डेट पर साथ में गए थे. इस दौरान नंदिता व्हाइट आउटफिट में दिखी. जबकि एक्टर बहुत ही अतरंगी कपड़ों में नजर आए.

विद्युत जामवाल ने व्हाइट शर्ट के ऊपर ब्लैक हूडी पहना था. साथ में इसे पलाजो टाइप ब्लैक कलर के पैंट के साथ पेयर अप किया था. इस आउटफिट में वो काफी अजीब दिखे. वीडियो में एक फोटोग्राफर ने कहता सुनाई दे रहा है, ‘क्या लुक है सर आपका’ कहा. इसपर एक्टर ने जवाब देते हुए कहा, ‘ये ड्रेस है, ये मार्शल आर्ट्स वॉर‍ियर मास्टर के कपड़े है.

Also Read: Himesh Reshammiya पत्नी संग पैपराजी को दे रहे थे पोज, फिर कुछ ऐसा हुआ जिसे लेकर ट्रोल हो गए सिंगर, VIDEO

वीडियो में विद्युत जामवाल ने बताया कि ये आउटफिट उनकी मंगेतर नंद‍िता माहतानी ने डिजाइन किया है. इस आउटफिट को लेकर यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, पलाजो क्यों पहना है. एक अन्य यूजर ने लिखा, क्या पहना है उन्होंने. एक इंस्टा यूजर ने लिखा, फैशन डीजास्टर. कई यूजर्स उनके ड्रेस का मजाक उड़ाते दिखे.

इंडियाज अल्टीमेट वॉरियर का प्रोमो विद्युत जामवाल ने अपने ट्विटर पर शेयर किया था. इसमें एक्टर अपनी बंद आंखों के ऊपर पिघलते मोम को डालते नजर आए थे. बता दें कि यह शो डिज्नी+ पर 14 मार्च को ऑन एयर होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें