ओडिशा : विजिलेंस ने सरकारी अफसर के 9 ठिकानों पर की रेड, घर से 3.16 करोड़ नकद बरामद, सोना-चांदी जब्त
ओडिशा में विजिलेंस की टीम ने आय से अधिक संपत्ति मामले में नवरंगपुर जिले के अतिरिक्त उप-जिलाधिकारी प्रशांत राउत के नौ ठिकानों पर छापामारी की. इस दौरान उनके घर से 3.16 करोड़ नकद बरामद हुए. वहीं, सोना-चांदी के जेवरात जब्त कर लिए गए हैं. छापामारी से पहले अफसर ने पड़ोसी के छत पर कुछ नोट फेंक दिए थे.
भुवनेश्वर/राउरकेला. विजिलेंस की टीम ने शुक्रवार को आय से अधिक संपत्ति मामले में नवरंगपुर जिले के अतिरिक्त उप-जिलाधिकारी प्रशांत राउत के नौ ठिकानों पर छापामारी की. छापामारी में तीन करोड़ रुपये से अधिक नकद समेत सोना और चांदी के आभूषण बरामद हुए हैं. प्रशांत राउत बिसरा प्रखंड में बीडीओ रह चुके हैं. विजिलेंस के अनुसार, सुबह में छापामारी शुरू हुई, जो देर शाम तक जारी थी. भुवनेश्वर के काननविहार इलाके में स्थित दो मंजिला भवन से छापेमारी के दौरान छह पेटी में पांच सौ रुपये के नोट मिले हैं. इन छह पेटियों में लगभग दो करोड़ रुपये नकद मिले हैं.
छापामारी से पहले पड़ोसी के छत पर फेंक दिए थे कुछ नोट
छापामारी शुरू होने पर कुछ नोट पड़ोसी के छत पर फेंक दिया गया था. विजिलेंस के अधिकारियों ने उसे जब्त कर लिया है. प्रशांत राउत के नवरंगपुर स्थित सरकारी आवास से 77 लाख रुपये और अलमारी से 12.5 लाख रुपये मिले हैं. भुवनेश्वर स्थित घर से 2 करोड़ 25 लाख रुपये नकद बरामद हुआ है. इसके साथ ही बरामद कुल राशि 3 करोड़ 16 लाख 50 हजार रुपये हो गयी है. छापामारी विजिलेंस की नौ टीम कर रही है. विशेष न्यायाधीश, सतर्कता, सुंदरगढ़ जिला द्वारा जारी सर्च वारंट के आधार पर यह छापामारी की गयी है.
कहां-कहां हुई छापामारी
-
भुवनेश्वर में एचआईजी-115, कानन विहार स्थित दो मंजिला आवासीय घर
-
नवरंगपुर स्थित आवास
-
नवरंगपुर स्थित कार्यालय
-
भद्रक जिले के बहुदराड़ा गांव स्थित पैतृक घर
-
रिश्तेदारों के पांच ठिकानों पर
Also Read: ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद रेलवे बोर्ड का बड़ा एक्शन, खड़गपुर डीआरएम समेत 5 प्रमुख अधिकारी बदले