विजिलेंस टीम ने मुरादाबाद में श्रम प्रवर्तन अधिकारी को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, आज पेशी

बरेली-दिल्ली राजगार्ग पर रामपुर निवासी दीपक जिंदल का मुरादाबाद के मुंडा पांडे के पास पेट्रोल पंप है. पिछले दिनों श्रम परिवर्तन अधिकारी सुभाष भारती ने पेट्रोल पंप का निरीक्षण किया था.उन्होंने निरीक्षण रिपोर्ट में पेट्रोल पंप पर कई खामियां बताई थीं. कार्रवाई से बचने के लिए 50 हजार रुपए की मांग की गई.

By Sanjay Singh | September 27, 2023 10:37 AM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली की विजिलेंस टीम ने मुरादाबाद जनपद के श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुभाष भारती को 50000 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. रिश्वत के आरोपी श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने मुरादाबाद के मुंडा पांडे में स्थित एक पेट्रोल पंप का निरीक्षण कर खामियां बताकर कार्रवाई नहीं करने के बदले यह रकम मांगी थी. मगर, पेट्रोल पंप संचालक ने विजिलेंस से शिकायत कर दी, जिसके चलते आरोपी को 50000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. उसको विजिलेंस टीम बरेली के एक थाने में ले आई.आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. इसके साथ ही बुधवार यानी आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.

बरेली-दिल्ली राजगार्ग पर रामपुर निवासी दीपक जिंदल का मुरादाबाद के मुंडा पांडे के पास पेट्रोल पंप है. बताया जाता है कि पिछले दिनों श्रम परिवर्तन अधिकारी सुभाष भारती ने पेट्रोल पंप का निरीक्षण किया था. उन्होंने निरीक्षण रिपोर्ट में पेट्रोल पंप पर कई खामियां बताई थीं. इस रिपोर्ट की एक प्रतिलिपि दीपक को दी. मगर, कार्रवाई से बचने के लिए 50 हजार रुपए की मांग की गई. पेट्रोल पंप संचालक दीपक ने रकम देने की हामी भर दी. मगर, उन्होंने इसकी शिकायत बरेली विजिलेंस टीम से की.

Also Read: UP Weather Update: यूपी में कई जगह उमस और गर्मी में इजाफा, कुछ जगहों पर बारिश के आसार, जानें अपने शहर का मौसम

इसके बाद इंस्पेक्टर अरविंद सिंह के नेतृत्व में विजिलेंस टीम ने मंगलवार को श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुभाष भारती को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. टीम ने अपने उच्च अधिकारियों को सूचना दी. एसपी विजिलेंस ने आरोपी सुभाष भारती के खिलाफ विजिलेंस थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की. आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

विजिलेंस टीम पर रौब गांठने की कोशिश

पकड़े जाने के बाद आरोपी श्रम परिवर्तन अधिकारी सुभाष भारती ने पहले विजिलेंस टीम पर रौब गांठने की कोशिश की. उसने कई बड़े अधिकारियों के नाम बताकर टीम को डराया. लेकिन, विजिलेंस टीम आरोपी को पकड़कर बाहर ले आई. इसके बाद कार में बिठाकर बरेली ले आई.

आप भी दे सकते हैं विजिलेंस को सूचना

विजिलेंस की हेल्पलाइन 94546 01866 पर आप भी भ्रष्टाचार के मामलों से जुड़ी सूचना दे सकते हैं. रिश्वत मांगने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version