19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत्तीसगढ़ : पाटन में बीजेपी के टिकट पर चाचा भूपेश बघेल को टक्कर देंगे बीजेपी के विजय बघेल

छत्तीसगढ़ में चुनाव की बिसात बिछनी शुरू हो गयी है. बसपा के बाद बीजेपी ने भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा शुरू कर दी है. पहली सूची में 21 उम्मीदवारों के नाम जारी किये गये हैं. लिस्ट में सिर्फ वे सीटें हैं, जहां कांग्रेस मजबूत स्थिति में है. इनमें से किसी सीट पर अभी बीजेपी का विधायक नहीं है.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले ही उम्मीदवारों की घोषणा शुरू हो गई है. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के 9 उम्मीदवारों की घोषणा के कुछ ही दिन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने 21 उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं. इन सभी 21 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है. पाटन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को टक्कर देने के लिए बीजेपी ने सांसद विजय बघेल को टिकट देने का ऐलान कर दिया है. विजय बघेल छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के भतीजे हैं.

2013 से पाटन में हार रही है बीजेपी

पाटन विधनानसभा सीट पर वर्ष 2008 के बाद बीजेपी नहीं जीती. वर्ष 2013 और वर्ष 2018 में भूपेश बघेल इस सीट से जीत रहे हैं. इसके पहले वर्ष 2003 में भी पाटन से भूपेश बघेल ने ही जीत दर्ज की थी. लेकिन, वर्ष 2008 में बीजेपी के विजय बघेल ने यह सीट कांग्रेस से छीन ली थी. लेकिन, वर्ष 2013 में कांग्रेस ने फिर से पाटन विधानसभा सीट पर कब्जा किया और वर्ष 2018 में भी यहां से भूपेश बघेल ही जीते.

21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की बीजेपी ने

ऐसा लगता है कि बीजेपी ने अपने 21 उम्मीदवारों को अभी से तैयारी करने के निर्देश दिये हैं, ताकि चुनावों में वे कांग्रेस को पराजित कर सकें. वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में बीजेपी चुनावी राज्यों छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना में ज्यादा से ज्यादा सीटने में कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहती.

Also Read: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की 21 उम्मीदवारों की लिस्ट, पूरी सूची यहां देखें

छत्तीसगढ़ में 15 सीटों पर सिमट गयी थी बीजेपी 2018 में

छत्तीसगढ़ को बीजेपी कितनी अहमियत दे रही है, इसका अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक महीने में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दो-दो दौरे हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी छत्तीसगढ़ का दौरा किया. 90 सदस्यीय विधानसभा वाले इस राज्य में लगातार 15 साल तक बीजेपी की सरकार की. डॉ रमन सिंह सूबे के मुख्यमंत्री रहे. वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सत्ताविरोधी लहर का सामना करना पड़ा और पार्टी 15 सीटों पर सिमट गयी.

नवंबर के अंत तक छत्तीसगढ़ में होना है विधानसभा चुनाव

बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व एक बार फिर से इस राज्य में अपनी सरकार बनाने के लिए पूरा जोर लगा देगा. छत्तीसगढ़ के नेताओं में कोई टकराव न रहे, इसका भी प्लान बीजेपी ने तैयार कर लिया है. वरिष्ठ नेताओं को केंद्रीय संगठन में ले लिया गया है, ताकि आपस में किसी प्रकार का टकराव चुनाव के दौरान आड़े न आये. बता दें कि छत्तीसगढ़ में नवंबर 2023 के अंत तक विधानसभा चुनाव करा लिये जायेंगे, क्योंकि 11 दिसंबर तक नयी विधानसभा का गठन हो जाना है.

Also Read: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले जेसीसी (जे) से निष्कासित विधायक धर्मजीत सिंह बीजेपी में शामिल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें