11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की फिल्‍म ‘LIGER’ का फर्स्‍ट पोस्‍टर रिलीज, अनन्‍या पांडे संग दिखेंगे एक्‍टर

vijay deverakonda and ananya panday action drama film liger first poster out viral on social media bud : सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की बॉलीवुड फिल्म का ऐलान हो गया है. पिछले कुछ समय से इस फिल्‍म की चर्चा जोरों पर थीं. विजय फिल्म 'LIGER' से बॉलीवुड में डेब्‍यू करने जा रहे हैं. करण जौहर ने फिल्‍म का पहला पोस्‍टर ट्विटर पर शेयर किया है.

LIGER First Look : साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की बॉलीवुड फिल्म का ऐलान हो गया है. पिछले कुछ समय से इस फिल्‍म की चर्चा जोरों पर थीं. विजय फिल्म ‘LIGER’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू करने जा रहे हैं. करण जौहर ने फिल्‍म का पहला पोस्‍टर ट्विटर पर शेयर किया है. ये एक एक्शन फिल्म होगी. फिल्‍म में विजय के साथ अनन्‍या पांडे नजर आएंगी. LIGER दो शब्दों से मिलकर बना है LION और TIGER.

फर्स्ट लुक पोस्टर में विजय देवरकोंडा के चेहरे पर गुस्सा दिख रहा है और बॉक्सर वाले गल्‍व्‍स पहने हैं. बताया जा रहा है कि लॉकडाउन से पहले ही, अनन्या और विजय ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू की थी, जिसे पहले फाइटर के रूप में टाइटल दिया गया था. विजय इसमें पंच करते दिख रहे हैं. विजय के पीछे LION और TIGER की आधी-आधी तस्वीर दिख रही है.

https://twitter.com/karanjohar/status/1351026958369493008

इस पोस्‍टर को शेयर करते हुए करण जौहर ने कैप्‍शन में लिखा,’ पेश है LIGER, बड़े परदे और दिल में बसनेवाले – विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे. पुरी जगन्नाध द्वारा निर्देशित, हम दुनिया को इस कहानी को 5 भाषाओं – हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में पेश करेंगे. इसका और इंतजार नहीं कर सकते.’ यह पोस्‍टर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस उनके लुक की तारीफ कर रहे हैं.

Also Read: अर्नब गोस्‍वामी के व्‍हाट्सएप चैट लीक ने ऋतिक को बताया ‘बेवकूफ’, कंगना के लिए आपत्तिजनक शब्‍द

बॉलीवुड की यंग एक्‍ट्रेस अनन्या पांडे इस एक्शन ड्रामा फिल्‍म के साथ अपना तेलुगु डेब्यू कर रही हैं. इस फिल्‍म ने राम्या कृष्णन, रोनित रॉय, विशु रेड्डी और कुछ और चर्चित चेहरे मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. फिल्म का हिंदी डब करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस कर रही है.

बता दें कि, इससे पहले पुरी ने विजय देवरकोंडा एक वर्कआउट वीडियो शेयर किया था जिसमें एक्‍टर जिम में वर्कआउट करते नजर आए थे. डायरेक्‍टर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्‍शन में लिखा था,’ ये मेरा हीरो, मेरा फाइटर, आप मुझे गर्व महसूस कराते है, लव यू विजय.’ बता दें कि फिलहाल फिल्‍म को लेकर कोई और जानकारी शेयर नहीं की गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें