23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Liger Trailer: विजय देवेरकोंडा का दिखा धांसू अंदाज, लाइगर का ट्रेलर रिलीज

Liger Trailer: विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर आउट हो गया है. ट्रेलर रिलीज के साथ ही ये सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इसमें राम्या कृष्णा और अनन्या पांडे भी है.

Liger Official Trailer: विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर का ट्रेलर आउट हो गया है. इसमें विजय का लुक ऐसा आपने कभी नहीं देखा होगा. 2 मिनट के इस ट्रेलर में एक पल के लिए भी उससे आपकी नजर नहीं हटेगी. राम्या कृष्णा और अनन्या पांडे इसमें अहम रोल में है. फिल्म में विजय का धांसू अंदाज और एक्टिंग जबरदस्त है. धर्मा प्रोडक्शन के तहत बनी ये मूवी 25 अगस्त 2022 को रिलीज होने वाली है. ट्रेलर की शुरुआत में ही राम्या कहती है, ‘एक लायन और टाइगर की औलाद है ये…क्रॉस ब्रीड है मेरा बेटा..’. पुरी जगन्नाथ ने डायरेक्ट किया है और इसके डायलॉग जबरदस्त है.

एक्शन से भरपूर इस फिल्म में अनन्या के साथ विजय का रोमांस भी दिख रहा है. अमेरिकी बॉक्सर माइक टाइसन कैमियो रोल में गहरी छाप छोड़ते दिख रहे है. कुछ दिन पहले ही फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ था. इसमें वो बिना कपड़ों के दिखे थे. उन्होंने हाथ में गुलाब का एक गुलदस्ता पकड़ा हुआ था. इस पोस्टर ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था. हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में ये मूवी आप सिनेमाघरों में देख सकते है.

The trailer of Vijay Deverakonda’s film Liger is out. You would never have seen Vijay’s look in this. In this 2-minute trailer, you will not lose sight of him even for a moment. Ramya Krishna and Ananya Pandey are in important roles in this. Vijay’s style and acting in the film is tremendous. This movie made under Dharma Production is going to be released on 25 August 2022. At the beginning of the trailer, Ramya says, ‘Ek Lion aur Tiger ki aulad hai ye…cross breed hai mera beta…’. Puri Jagannath has directed and its dialogues are tremendous.

Ananya is also seen in this action-packed film. American boxer Mike Tyson is seen leaving a deep impression in the cameo role. The poster of the film was released a few days back. In this, he was seen without clothes. He was holding a bouquet of roses in his hand. This poster had created panic on the internet. You can watch this movie in cinemas in Hindi, Tamil, Telugu, Kannada and Malayalam languages.

Also Read: Liger Poster: विजय देवरकोंडा हाथ में फूल लिए दिखे अलग अंदाज में, फिल्म ‘लाइगर’ का नया पोस्टर आया सामने

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें