12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vijay Sethupathi: हीरो नहीं विलेन बनेंगे विजय सेतुपति, शाहरुख खान की फिल्म जवान में निभाएंगे यह किरदार

शाहरुख खान की फिल्म में साउथ एक्टर विजय सेतुपति की एंट्री हो गई है. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है. ऐसे में शाहरुख और विजय को फिल्म में देखना फैंस के लिए काफी खास होगा. ये मूवी अगले साल रिलीज होगी.

Jawan Update: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपनी आने वाली फिल्म जवान को लेकर चर्चा में है. कुछ समय पहले ही फिल्म का पोस्टर जारी किया गया था, जिसमें किंग खान दमदार लुक में छा गए थे. फिल्म का निर्देशन एटली कर रहे हैं और इसमें साउथ की लोकप्रिय एक्ट्रेस नयनतारा अहम भूमिका में है. अब इसमें एक औऱ सुपरस्टार की एंट्री हो गई है और उनका नाम है विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi).

फिल्म जवान में विजय सेतुपति

जी हां, फिल्म जवान में दर्शक शाहरुख खान और नयनतारा के अलावा विजय सेतुपति को देख पाएंगे. ये खबर जानकर उनके चाहने वाले काफी खुश हो गए होंगे. शनिवार को एक्टर के पीआरओ ने इस खबर को कंफर्म किया. ट्विटर पर इस बारे में बताते हुए लिखा, “यह स्पष्ट करना है कि विजय सेतुपति सर इस समय केवल शाहरुख खान सर के जवान में एक निगेटिव रोल निभा रहे है. वह किसी अन्य तेलुगु प्रोजेक्ट में निगेटिव भूमिका नहीं निभा रहे है जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा है.


जानें कब रिलीज होगी फिल्म जवान

जवान का टीजर कुछ समय पहले रिलीज हुआ था, जिसमें सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था. इसमें शाहरुख पट्टी से कवर चेहरा दिख रहा था और उनके हाथ में बंदूक था. उनका ये इन्टेस लुक फैंस को काफी पसन्द आया था. जवान में शाहरुख के साथ सान्या मल्होत्रा और सुनील ग्रोवर भी अहम भूमिका में हैं. यह फिल्म 2 जून, 2023 को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Also Read: Jawan Poster: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का पहला पोस्टर रिलीज, इंटेस लुक से फैंस को दीवाना बना रहे एक्टर
कैटरीना कैफ के साथ काम कर रहे विजय

वहीं, विजय सेतुपति बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के साथ फिल्म मेरी क्रिसमस में नजर आने वाली है. कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस ने रिहर्सल की तसवीरें पोस्ट की थी. इसमें वो सेट पर दिखे थे और किसी टॉपिक पर बात कर रहे थे. बता दें कि ये फिल्म इसी साल रिलीज होने वाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें