Vijayadashami 2022: कोल्हान और हजारीबाग में नम आंखों से मां दुर्गा को दी गयी विदाई, देखें Pics
विजयादशमी के मौके पर श्रद्धालु नम आंखों से मां दुर्गा को विदाई दे रहे हैं. झारखंड के चक्रधरपर, घाटशिला और हजारीबाग समेत विभिन्न स्थानों पर मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. इस मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे. सभी सुख-समृद्धि की कामना मां दुर्गा से की.
Vijayadashami 2022: पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर शहरवासियों ने अपनी हठभक्ति से 112 वर्ष के इतिहास को बरकरार रखा. बुधवार की शाम को जलते हजारों मसालों के साथ हजारों भक्तों ने आदि मां दुर्गा की प्रतिमा को कंधे पर उठाकर जय दुर्गे के जयकारे के साथ पुरानी बस्ती गुंडिचा मंदिर से पवन चौक पहुंचे. इस बीच मां दुर्गा के अंतिम दर्शन के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त पवन चौक, बाटा रोड, पुरानी रांची रोड, शहीद भगत सिंह चौक, मेन रोड, चेक नाका, थाना रोड, सोनुवा पुल में नम आंखों से खड़े रहकर निहारते रहे. इस बीच सबसे पहले आदि दुर्गा पूजा कमेटी पुरानी बस्ती की प्रतिमा का विसर्जन हुआ. इसके बाद बाद टाउन काली मंदिर की प्रतिमा का विसर्जन हुआ.
पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला में मां दुर्गा को दी गयी विदाई
इधर, पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत घाटशिला की विभिन्न दुर्गापूजा कमेटियों ने विजयादशमी को मां दुर्गा को नम आंखों से विदाई दी. दो साल के बाद पूजा कमेटियों ने विसर्जन जुलूस निकाल कर आसछे बोछोर आबार सोफे, तुम्हारा सोबाई देखते पाबे का नारा लगाते हुए मां दुर्गा को विदाई दी. घाटशिला शहर की 16 दुर्गापूजा कमेटी और दामपाड़ा की आठ पूजा कमेटियों ने दो वर्षों के कोरोना काल के बाद इस वर्ष उत्साहित होकर पूजा अर्चना किये. एचसीएल/आइसीसी इंप्लाइज सार्वजनिक दुर्गापूजा कमेटी शिव मंदिर ने पूजा की डायमंड जुबली वर्ष मनायी और बेंगलुरू की कब्बन पार्क की तर्ज पर आकर्षक पंडाल बनाकर मां दुर्गा की पूजा की. वहीं, घाटशिला के रायकृष्ण में बैलूर मठ की तर्ज पर महाष्टमी को रांची की आराध्या भट्टाचार्य की कुंवारी पूजन हुई. महाष्टमी को विभिन्न पूजा कमेटियों ने विसर्जन जुलूस निकाल कर मुसाबनी के बेनाशोल घाट पर मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जित किया. मूर्ति विसर्जन जुलूस और मां दुर्गा की मूर्तियों को सुवर्णरेखा नदी में विसर्जित कर पूजा शांति पूर्वक संपन्न हो गयी.
हजारीबाग के इचाक में मां दुर्गा का हुआ विसर्जन
वहीं, हजारीबाग जिले के इचाक प्रखंड अंतर्गत सार्वजनिक दुर्गा महावीर स्थान, मंगुरा में माता की विदाई बेला में महिला, पुरुष एवं बच्चों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. सभी ने नम आंखों से मां दुर्गा की विदाई की.