20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमन सिंह हत्याकांड के आरोपी विकास बजरंगी के सीने-पेट में उठा दर्द, एसएनएमएमसीएच के सीसीयू में भर्ती

विकास बजरंगी ने सीने व पेट में दर्द की बात सरायढेला थाना प्रभारी विनय कुमार व चिकित्सकों को बतायी. सदर अस्पताल में विकास बजरंगी का इलाज शुरू किया गया. उसे पहले गैस का इंजेक्शन दिया गया. दर्द कम नहीं होने पर दर्द का इंजेक्शन दिया गया. इसके बाद भी दर्द कम नहीं होने पर उसे एसएनएमएमसीएच ले जाया गया.

गैंगस्टर अमन सिंह हत्याकांड में सरायढेला पुलिस रिमांड में लिये गये विकास बजरंगी की तबीयत अचानक खराब होने पर गुरुवार को उसे शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के सीसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है. इससे पहले गुरुवार की दोपहर केस के आइओ सह सरायढेला थाना प्रभारी विनय कुमार, पुलिस सुरक्षा के बीच रिमांड में लिये गये विकास बजरंगी, रितेश यादव उर्फ सुंदर व सतीश साव उर्फ गांधी की मेडिकल जांच कराने उन्हें कोर्ट रोड स्थित सदर अस्पताल ले गये थे. इसी दौरान अपराह्न लगभग तीन बजे विकास बजरंगी ने सीने व पेट में तेज दर्द होने की बात सरायढेला थाना प्रभारी विनय कुमार व चिकित्सकों को बतायी. सदर अस्पताल में विकास बजरंगी का इलाज शुरू किया गया. उसे पहले गैस का इंजेक्शन दिया गया. दर्द कम नहीं होने पर दर्द का इंजेक्शन दिया गया. इसके बाद भी दर्द कम नहीं होने पर उसे एसएनएमएमसीएच ले जाया गया. जांच के बाद विकास को सीसीयू में भर्ती कर लिया गया है.

इसीजी जांच नॉर्मल, आज आयेगी इको की रिपोर्ट

एसएनएमएमसीएच धनबाद में मेडिसिन विभाग के डॉ एमके दुबे की यूनिट में विकास बजरंगी को भर्ती किया गया है. अस्पताल ले जाने के बाद सर्वप्रथम चिकित्सकों ने विकास की इसीजी जांच की. चिकित्सकों के अनुसार इसीजी की रिपोर्ट नॉर्मल आयी है. इसके बाद डॉ एमके दुबे ने विकास की इको कार्डियोग्राफी जांच भी की. हालांकि, इसकी रिपोर्ट शुक्रवार को आयेगी.

आज रक्त के नमूने की होगी जांच

देर रात तक विकास बजरंगी सीने व पेट के हिस्से में दर्द की शिकायत चिकित्सकों से करता रहा. इसे देखते हुए चिकित्सकों ने विभिन्न तरह के रक्त नमूनों की जांच का परामर्श दिया है. शुक्रवार को रक्त जांच के लिए विकास का ब्लड सैंपल लिया जायेगा.

Also Read: अमन सिंह हत्याकांड: जेल में पैर दबाने वाले ने ही जिस्म में उतार दी थीं गोलियां, आरोपी ने कबूला जुर्म

मेडिकल जांच में रितेश व गांधी फिट

सदर अस्पताल में रितेश यादव उर्फ सुंदर यादव व सतीश साव उर्फ गांधी की मेडिकल जांच में दोनों ही फिट पाये गये हैं. जेल में सतीश साव उर्फ गांधी को सिर में चोट लगी थी. गुरुवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के दौरान उसके सिर में हुए जख्म की मरहम-पट्टी की गयी.

प्रशासन व पुलिस अधिकारियों की टीम ने जेल में की मैराथन बैठक

धनबाद. गुरुवार को जिला प्रशासन व अधिकारियों की टीम धनबाद मंडलकारा पहुंची. यहां अधिकारियों की टीम ने जेल की सुरक्षा व अन्य मुद्दों को लेकर मैराथन बैठक की. लगभग दो घंटों से ज्यादा चली बैठक में जेल की सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गयी. इस दौरान 23 कैदियों को दूसरी जेल में शिफ्ट करने को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. प्लान तैयार किया गया की अनुमति मिलने पर कब और किस तरह कौन से कैदी को दूसरी जेल में शिफ्ट किया जायेगा. वही गैंगस्टर अमन सिंह की जेल में हत्या के बाद उत्पन्न स्थिति को सामान्य करने व विधि-व्यवस्था कायम करने पर भी विचार विमर्श किया गया. इसके पश्चात प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों की टीम ने विभिन्न सेल, अस्पताल व परिसर के अन्य जगहों पर जाकर निरीक्षण किया.

Also Read: राजू झा हत्याकांड का झारखंड कनेक्शन! जेल में कैद गैंगस्टर अमन सिंह से पुलिस ने की पूछताछ

रितेश व गांधी से पूछताछ जारी, आज भेजा जायेगा जेल

धनबाद. सरायढेला पुलिस रिमांड में रितेश यादव उर्फ सुंदर महतो व सतीश साव उर्फ गांधी से पूछताछ जारी है. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या में और कौन-कौन अपराधियों का हाथ है. जेल में किस अपराधी ने हथियार पहुंचायी थी. बरामद किया गया दो ऑटोमेटिक पिस्टल किसने मुहैया करायी थी. पुलिस इन सभी बातों का पता लगाने का प्रयास कर रही है. विकास बजरंगी, गांधी व रितेश की तीन दिनों की पुलिस रिमांड शुक्रवार को समाप्त हो रही है. शुक्रवार को गांधी व रितेश को जेल भेज दिया जाएगा. वहीं विकास बजरंगी को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद जेल भेजने की संभावना जतायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें