कानपुर के बिकरू कांड के 16 माह बीतने के बाद अब यूपी पुलिस की ओर से गांव में चौपाल लगाया गया है. वहीं गांव में अब अस्थाई पुलिस चौकी नियमित रूप से काम करेगी. बताया जा रहा है कि दहशत को खत्म करने और सुरक्षा का भाव पैदा करने के लिए यह फैसला किया गया है.
जानकारी के मुताबिक कानपुर देहात के चौबेपुर थाने के दो दरोगा और पांच सिपाहियों ने रविवार को गांव पहुंचकर लोगो की समस्याएं सुनी. वहीं पुलिस की ओर से कहा गया है कि अब रोज एक दारोगा और पांच सिपाही गांव में 24 घण्टे ठहरेंगे. यह डिमांड गांव के प्रधान की ओर से की गई थी.
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय ने पुलिस अफसरों से गांव में स्थायी पुलिस चौकी के निर्माण होने तक अस्थायी व्यवस्था के तहत गांव में कम से कम एक दरोगा और चार कॉन्स्टेबल तैनात करने की मांग की थी. इधर, बिकरू कांड के बाद पुलिस ने वहां पर एक स्थाई पुलिस चौकी का निर्माण करने में जुटी है.
वहीं बिकरू गांव में चौपाल लगाने पहुंची एसआई भविता मिश्रा ने बताया कि बिकरू गांव की महिलाओ से बातचीत हुई है. बातचीत के दौरान महिलाओं ने विकास दुबे दहशत के कई किस्से भी सुनाए हैं. हमने उन्हें भरोसा दिलाया है कि अब ऐसा कुछ नहीं होगा.
आपको बता दे कि 2 जुलाई 2020 की आधी रात 12:45 बजे बिकरू गांव में गैंगस्टर विकास दुबे और उसके गुर्गों ने डीएसपी और एसओ समेत 8 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी. घटना के बाद पुलिस और एसटीएफ ने मिलकर आठ दिन के भीतर विकास दुबे समेत छह बदमाशों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया था. वहीं अब भी 45 आरोपी जेल में बंद हैं और उनका केस का ट्रायल जारी है.
Also Read: UP Brahmin Politics: विकास दुबे की पत्नी लड़ेंगी विधानसभा चुनाव? इन बड़ी पार्टियों ने किया संपर्करिपोर्ट : आयुष तिवारी