Loading election data...

Tokyo Olympics 2020 : बॉक्सिंग में भारत को झटका, विकास कृष्ण पहले ही दौर में हारकर बाहर

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) के दूसरे दिन भारत को बॉक्सिंग में बड़ा झटका उस समय लगा जब विकास कृष्ण (Vikas Krishna) 69 किलोग्राम स्पर्धा में पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गये. विकास को जापान के सेवोनरेट्स क्विन्सी मेनसाह ओकाजावा (Sewonrets Quincy Mensah OKAZAWA ) ने 5-0 से हराया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2021 7:26 PM

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) के दूसरे दिन भारत को बॉक्सिंग में बड़ा झटका उस समय लगा जब विकास कृष्ण (Vikas Krishna) 69 किलोग्राम स्पर्धा में पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गये. विकास को जापान के सेवोनरेट्स क्विन्सी मेनसाह ओकाजावा (Sewonrets Quincy Mensah OKAZAWA ) ने 5-0 से हराया.

कंधे की चोट ने विकास को किया परेशान, हार की बड़ी वजह

ओलंपिक के पहले दौर में विकास कृष्ण के बाहर होने की बड़ी वजह उनके कंधे की चोट बनी. इसके अलावा 29 साल के विकास को मुकाबले के दौरान बायीं आंख के नीचे कट भी लगा. इटली में टीम के अंतिम ट्रेनिंग सत्र के दौरान उन्हें कंधे पर चोट लगी थी.

Also Read: Tokyo Olympics 2020 : मीराबाई चानू ने मां के इस खास तोहफे से जीता मेडल, ज्वेलरी बेचकर किया था गिफ्ट

ओकाजावा को मुक्का जड़ने की कोशिश में विकास को फिर लगी कंधे में चोट

मालूम हो जापान के ओकाजावा को मुक्का मारने की कोशिश में विकास के कंधे में एक बार फिर से चोट लग गयी और उनका प्रदर्शन गिरता गया. वह अपने बायें हाथ का सही इस्तेमाल नहीं कर पाये. बल्कि एक हाथ के साथ ही उन्होंने मुकाबला लड़ा.

Also Read: Tokyo Olympics में मीराबाई चानू ने देश को दिलाया पहला पदक, 21 साल का इंतजार खत्म, खुशी से झूमा पूरा देश

ओकाजावा ने विकास से लिया एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर का बदला

विकास कृष्ण ने ओकाजावा को पिछले साल एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर के दौरान हराया था. शुरुआती मुकाबले में ओकाजावा ने आरंभ से अंत तक दबदबा बनाए रखा और उन्हें दो बार के ओलंपियन भारतीय मुक्केबाज के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया और जीत दर्ज की.

Next Article

Exit mobile version