UP Chunav 2022: मुकेश सहनी बोले- निषाद समाज एकजुट हो गया है, बीजेपी की हार निश्चित है
UP Chunav 2022: विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी का कहना है कि उनकी पार्टी को यूपी में अप्रत्याशित समर्थन मिल रहा है. वह आरक्षण से मुकरने वाली भाजपा की हार सुनिश्चित करेंगे.
UP Assembly Election 2022: बिहार सरकार के मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को जनता का अप्रत्याशित समर्थन मिलने का दावा किया है. उन्होंने रैडिशन ब्लू होटल में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि यूपी चुनाव में वीआईपी को निषाद समाज का अप्रत्याशित समर्थन मिल रहा है. जिस-जिस विधानसभा सीट पर हमारे प्रत्याशी हैं, वहां हमारे समाज में जागरूकता आयी है. जो जागरूकता बिहार में देखने को मिली थी, वही जागरूकता यहां भी देखने को मिल रही है.
भारतीय जनता पार्टी हमसे डर गई है- मुकेश सहनी
मुकेश सहनी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमसे डर गई है. इस वजह से हमें और हमारे प्रत्याशियों को प्रशासन ने बहुत परेशान किया है. हमारे हेलीकॉप्टर और रैली के परमिशन को साजिश के तहत देर किया जाता है. जब हमारी रैली 2 बजे होती है, तो हमें अनुमति डेढ़ बजे दी जाती है. यह उनके डर को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि यूपी की 104 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार को टिकट दिए थे. भाजपा ने हमारे 50 उम्मीदवारों का नामांकन रदद् करा दिया. और हमें ऐसे कारण दिए गए, जिसका कोई मतलब नहीं है. हमने पूरी सावधानी से दस्तावेज जांच परख कर नामांकन कराए थे.
Also Read: मुकेश सहनी नाराज, बोले- मैंने NDA नहीं छोड़ा, पर मिट्टी में मिल जाउंगा, योगी की जय नहीं बोलूंगा
भाजपा चुनाव हारेगी- मुकेश सहनी
मुकेश साहनी ने कहा कि भाजपा के बेहद प्रयास के बाद भी अभी हमारे 54 प्रत्याशी चुनाव मैदान में पूरी दमखम के साथ चुनाव लड़ रहे हैं. इसमें हमारे उम्मीदवारों का वोट प्रतिशत बेहद अच्छा होगा और यह भाजपा की हार में सबसे बड़ा योगदान होगा. भाजपा चुनाव हारेगी, क्योंकि हमारा समाज अब एकजुट हो गया है.
Also Read: UP Chunav में योगी आदित्यनाथ और मोदी मैजिक को चुनौती देने आ रहे मुकेश सहनी से Exclusive बातचीत
यहां मछुआरे के लिए मछली मारना भी आसान नहीं है- मुकेश सहनी
मुकेश साहनी ने कहा कि यहां मछुआरे के लिए मछली मारना भी आसान नहीं है, क्यों कि इसके नाम पर लाखों की वसूली हो रही है. जबकि बिहार में ऐसा नहीं है. बिहार में निषाद समाज के लिए हम मजबूती से काम कर रहे हैं और अनुदान जैसी व्यवस्था कर रहे हैं. गंगा में बिहार में फिसिंग फ्री है, लेकिन यहां नहीं.
यूपी में निषाद समाज को आरक्षण दिलाना हमारी प्राथमिकता- मुकेश सहनी
उन्होंने कहा कि यूपी में निषाद समाज को आरक्षण दिलाना हमारी प्राथमिकता है. यही हमारी लड़ाई है और इसको लेकर एक बड़ा आंदोलन चला. इसमें हमारे अखिलेश निषाद जैसे लोग शहीद हुए. कुछ लोग नेता बने, लेकिन समाज के प्रति अपने दायित्वों को छोड़ कर भाजपा से जा मिले.
अपने समाज के लिए 2024 से पहले आरक्षण हासिल करना है- मुकेश सहनी
मुकेश सहनी ने कहा, हम निषाद समाज के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं. हमारा मकसद 2024 से पहले बिहार, यूपी और झारखंड में अपने समाज के लिए आरक्षण हासिल करना है. इसलिए आरक्षण नहीं तो गठबंधन नहीं के फॉर्मूला पर हम काम कर रहे हैं. जहां हम लड़ रहे हैं, उस उम्मीदवार को जीत दिलाएं. जहां हमारे उम्मीदवार नहीं है, वहां से भाजपा को हराने का काम करे.
Also Read: Mukesh Sahani Exclusive: निषाद आरक्षण पर मुकेश सहनी की हुंकार- योगी ही नहीं, मोदी सरकार को भी उखाड़ फेंकेगे
नीतीश कुमार अगर राष्ट्रपति बनते हैं तो हमारे लिए गर्व की बात होगी – मुकेश सहनी
उन्होंने कहा कि बिहार में हम नीतीश कुमार के साथ हैं. हर कोई देश में चुनाव लड़ने को स्वतंत्र हैं. हम यहां मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि नीतीश कुमार के राष्ट्रपति बनने के बारे में कोई औपचारिक बातचीत नहीं हुई, लेकिन अगर वे राष्ट्रपति बनते हैं, तो यह हमारे लिए गर्व की बात होगी.
रिपोर्ट- कुमार प्रदीप, गोरखपुर