अनुभवी अभिनेता विक्रम गोखले के स्वास्थ्य में धीरे-धीरे लेकिन लगातार सुधार हो रहा है. शुक्रवार को अस्पताल के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी. स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के बाद 77 वर्षीय अभिनेता को 5 नवंबर को पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल ले जाया गया था. उनके गंभीर स्वास्थ्य के कारण उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. फिलहाल उनका रक्तचाप और हृदय गति स्थिर है.
अस्पताल के प्रवक्ता शिरीष यादकिकर ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, “विक्रम गोखले की सेहत में धीमा लेकिन लगातार सुधार दिख रहा है. वह अपनी आंख खोल रहे हैं और अपने अंगों को हिला रहे हैं और अगले 48 घंटों में वेंटिलेटर सपोर्ट बंद होने की संभावना है.”
इससे पहले विक्रम गोखले की पत्नी वृशाली गोखले ने एक बयान में कहा कि उनके पति के “कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया है”. वृशाली ने बृहस्पतिवार सुबह कहा, “विक्रम गोखले की हालत पिछले 24 घंटों से गंभीर है. डॉक्टर अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं. उन पर उपचार का अपेक्षित असर नहीं हो रहा है.” हालांकि अच्छी खबर है कि उनकी हालत में कुछ सुधार दिखा है.
बुधवार रात को उनके निधन की अफवाहों को खारिज करते हुए अभिनेता की बेटी नेहा गोखले ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उनके पिता ‘‘अभी जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं और उनका देहांत नहीं हुआ है. उनके लिए प्रार्थना करते रहें.” अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा कि विक्रम गोखले वेंटिलेटर पर हैं और डॉक्टर अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं.
Also Read: ऋचा चड्ढा के ट्वीट पर अक्षय कुमार ने जताई नाराजगी, निर्माता अशोक पंडित ने दर्ज कराई शिकायत
गौरतलब है कि, विक्रम गोखले ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 26 साल की उम्र में 1971 में अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म परवाना से की थी. चार दशक से अधिक के करियर में विक्रम गोखले विभिन्न मराठी और बॉलीवुड फिल्मों में दिखाई दिए, जिनमें अग्निपथ (1990), हम दिल दे चुके सनम (1999), भूल भुलैया (2007) और मिशन मंगल (2019) शामिल हैं. विक्रम को आखिरी बार शिल्पा शेट्टी, शर्ली सेठिया और अभिमन्यु दासानी के साथ निकम्मा में देखा गया था, जो इस साल जून में रिलीज हुई थी.