बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट का विवादों से पुराना नाता है. एक्ट्रेस अक्सर किसी न किसी विवाद में फंस जाती है. अब कंगना ने सीधे देश की आजादी पर सवाल खड़ा कर दिया है. जिसके बाद से वह लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. एक्ट्रेस ने कहा था कि 1947 में मिली आजादी भीख में मिली है. इस बयान के बाद से उनके खिलाफ आक्रोश बढ़ गया है. उनके खिलाफ लुधियाना, उदयपुर समेत कई जगहों पर एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है.
अब एक्ट्रेस के इस बयान का विक्रम गोखले (Vikram Gokhale) ने सपोर्ट किया है. उन्होंने कहा कि वे देश के स्वतंत्रता आंदोलन पर कंगना रनोट के विवादित बयान से सहमत हैं. उन्होंने कहा कि हमें भीख में ही आजादी मिली है.
Also Read: बाल दिवस पर शिवसेना नेता ने तस्वीर पोस्ट कर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत पर ली चुटकी
उन्होंने आगे कहा कि उस वक्त कई स्वतंत्रता सेनानियों को फांसी दी गई और बड़े-बड़े लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास नहीं किया वे सभी केवल मूकदर्शक बने रहे. आपको बता दें कि कंगना ने एक समारोह में कहा था कि 1947 में देश को जो स्वतंत्रता मिली थी वह ‘भीख’ में मिली थी. असली आजादी तो 2014 में मिली, जब नरेंद्र मोदी सरकार सत्ता में आई है.
कंगना के इस बयान का सभी ओर विरोध चल रहा है. इस बयान के विरोध में बीजेपी नेता वरुण गांधी और कांग्रेस नेता उदित राज भी सामने आए थे. वहीं सभी ने कंगना से पद्मश्री अवॉर्ड को वापस लेने की भी मांग की थी. वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने हाल में ही फिल्म तेजस की शूटिंग पूरी की है.
Posted By Ashish Lata