Vikram Vedha BO Collection Day 4: 50 करोड़ भी नहीं कमा पाई ‘विक्रम वेधा’, चौथे दिन भी हाल रहा बेहाल
सैफ अली खान और ऋतिक रोशन स्टारर 'विक्रम वेधा' को बॉक्स ऑपिस पर अच्छा रिस्पांस नहीं मिल रहा. फिल्म थियेटर में दर्शक को खींचने में सफल नहीं हो पा रहा. फिल्म के चौथे दिन के कलेक्शन में गिरावट दिखी है.
Vikram Vedha Box Office Collection day 4: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अभिनीत विक्रम वेधा को रिव्यू तो अच्छे मिले, लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में असफल रहा. फिल्म ने वीकेंड पर भी कोई जादू नहीं चलाया. उम्मीद थी कि सोमवार को कमाई में इजाफा होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. चौथे दिन मूवी ने बहुत कम का कलेक्शन किया.
‘विक्रम वेधा’ का कलेक्शन
‘विक्रम वेधा’ देशभर में 4007 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई. पहले दिन मूवी ने 10.58 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. दूसरे दिन 12.51 करोड़ रुपये की कमाई हुई. तीसरे दिन फिल्म ने 14.50 करोड़ की कमाई हुई. वहीं, चौथे दिन क्लेक्शन में गिरावट दिखी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने सिर्फ 5.50 करोड़ का बिजनेस किया है. चारों दिन के कलेक्शन को मिला लें तो ये 50 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई.
नवरात्रि के बाद चलेगा मूवी का जादू?
अब देखना है कि नवरात्रि खत्म होने के बाद फिल्म कैसा प्रदर्शन करती है. हालांकि उम्मीद अभी भी है कि दशहरा खत्म होने के बाद फिल्म के ग्रोथ में तेजी आ सकती है. अब ये आने वाले दिनों में ही पता चल सकेगा. विक्रम वेधा में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान के अलावा राधिका आप्टे, शारिब हाशमी, रोहित सराफ, योगिता बिहानी और सत्यदीप मिश्रा भी अहम रोल में है.
Also Read: Vikram Vedha BO Collection Day 2: ऋतिक-सैफ की फिल्म का फीका पड़ा जादू, दूसरे दिन किया इतना बिजनेस
‘विक्रम वेधा’ एक एक्शन-थ्रिलर है, जिसे पुष्कर-गायत्री द्वारा लिखित और निर्देशित किया गया है. फिल्म में ऋतिक रोशन वेधा का किरदार निभा रहे है. जबकि सैफ अली खान विक्रम के रोल में नजर आए. ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन खान ने फिल्म का रिव्यू करते हुए पोस्ट में लिखा, यह मेरी अब तक की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है!!! शानदार मनोरंजक और रोमांच से भरपूर !! इस जबरदस्त एंटरटेनर के लिए @hrithikroshan @saifalikhan_online और पूरी टीम को बधाई !!! यह एक बहुत बड़ा ब्लॉकबस्टर होने जा रहा है.