ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म विक्रम वेधा (Vikram Vedha) शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है. इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और एडवांस बुकिंग को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले दिन फिल्म लगभग 15 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है. फिल्म का ट्रेलर जारी होने के बाद इसका काफी बज है. बताया जा रहा है कि इस साल ब्रह्मास्त्र के बाद बॉलीवुड की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर हो सकती है.
कोइमोई की एक रिपोर्ट के अनुसार, विक्रम वेधा, कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 (14.11 करोड़) के आंकड़े को आसानी से पार कर लेगी. उम्मीद किया जा सकता है कि फिल्म ब्रह्मास्त्र के बाद दूसरी सर्वश्रेष्ठ बॉलीवुड ओपनर होगी. फिल्म आराम से 15 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है और इसकी कमाई 18 करोड़ के आसपास हो सकती है.
बॉक्स ऑफिस पर क्लैश की सबसे ज्यादा चर्चा है, वह है साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘विक्रम वेधा’ की हिंदी रीमेक (रितिक रोशन और सैफ स्टारर) संग मणि रत्नम की बिग बजट फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन पार्ट 1’, जो भारत के इतिहास में चोल साम्राज्य की कहानी है. इस पैन इंडिया फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन नजर आयेंगी. ये दोनों बॉक्स ऑफिस पर नवरात्र के दिनों में 30 सितंबर को आपस में टकरायेंगी. दीवाली पर फिल्मों की भिड़ंत का इतिहास पुराना रहा है. इस दीवाली भी यह परंपरा बरकरार रहनेवाली है.
Also Read: दीपिका पादुकोण- रणवीर सिंह के बीच सबकुछ ठीक नहीं? ये ट्वीट देख फैंस परेशान, एक्टर ने अब दिया जवाब
ट्रेलर को देश के हर कोने से सोशल मीडिया पर खूब सारा प्यार और सराहना मिल रही हैं. फैन्स सोशल मीडिया पर अपनी रिस्पांस दे रहे हैं. जहां सैफ अली खान विक्रम के रूप में एक पुलिस वाले के किरदार को पर्दे पर उतारते दिखाई देते हैं, वहीं ऋतिक रोशन एक खतरनाक गैंगस्टर वेधा की भूमिका निभा रहे हैं जिसने पहले ही लोगों को हैरत में डाल दिया है. ट्रेलर में दोनों की जबरदस्त परफॉर्मेंस ने प्रशंसकों का दिल जीत लिया है. इस फिल्म में रोहित सराफ, योगिता बिहानी, शारिब हाशमी और सत्यदीप मिश्रा भी प्रॉमिसिंग रोल्स में हैं.