26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vikram Vedha poster: ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म का धांसू पोस्टर जारी, इस दिन आयेगा ट्रेलर

Vikram Vedha के पोस्टर में ऋतिक रोशन को रिवॉल्वर थामे स्लाइडिंग करते देखा जा सकता है, वहीं दूसरी तरफ सैफ एक पुलिस वाले की भूमिका में रिवॉल्वर थामे एग्रेशन में दिख रहे हैं. फिल्म के इस पोस्टर पर फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट भी दी गई है.

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की आनेवाली फिल्म विक्रम वेधा का एक और धमाकेदार पोस्टर जारी कर दिया है. इस पोस्टर में दोनों लीड एक्टर पहले कभी नहीं देखे गए अवतार में दिखाई दे रहे हैं. इस पोस्टर ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है. पोस्टर के साथ इसके रिलीज डेट की घोषणा भी कर दी गई है.

विक्रम वेधा का नया पोस्टर जारी

पुष्कर और गायत्री के निर्देशन में बनी विक्रम वेधा का नया पोस्टर वास्तव में काफी शानदार है. यह पोस्टर पहली बार ऋतिक रोशन और सैफ अली खान को एक ही फ्रेम में एक साथ लाता है जो देखने में किसी जादू से कम नही है. इससे साफ है कि एक्शन का जबरदस्त डोज फैंस को मिलनेवाला है. पोस्टर को साझा करते हुए ऋतिक रोशन ने कैप्शन में लिखा, इस बार सिर्फ मज़ा ही नहीं, ताज्जुब भी होगा!’


8 सितंबर को रिलीज होगा ट्रेलर

पोस्टर में ऋतिक रोशन को रिवॉल्वर थामे स्लाइडिंग करते देखा जा सकता है, वहीं दूसरी तरफ सैफ एक पुलिस वाले की भूमिका में रिवॉल्वर थामे एग्रेशन में दिख रहे हैं. फिल्म के इस पोस्टर पर फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट भी दी गई है. इसका ट्रेलर 8 सितंबर को रिलीज होगा, वहीं फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है.

पुष्कर और गायत्री ने किया है निर्देशन

विक्रम वेधा को गुलशन कुमार, टी-सीरीज और रिलायंस एंटरटेनमेंट ने फ्राइडे फिल्मवर्क्स एंड जियो स्टूडियोज और YNOT स्टूडियोज प्रोडक्शन के सहयोग से प्रस्तुत किया है. यह फिल्म पुष्कर और गायत्री द्वारा निर्देशित और भूषण कुमार और एस शशिकांत और द्वारा निर्मित हैं. फिल्म के पोस्टर ने प्रशंसकों को हैरान किया है और अब वे इसके ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं.

Also Read: शाहरुख खान की इस फिल्म ने कार्तिक आर्यन की लाइफ बदल दी, एक्टर ने खुद किया खुलासा
तीन अलग-अलग लुक में दिखेंगे ऋतिक रोशन

बताया जा रहा है कि, “विक्रम वेधा में ऋतिक रोशन तीन अलग-अलग लुक में दिखाई देंगे. ट्रेलर विक्रम वेधा की दुनिया की और भी झलक देगा, जहां दर्शक वेधा की पूरी दुनिया देख सकते है.” ऋतिक रोशन को सबसे बहुमुखी भारतीय अभिनेताओं में से एक के रूप में जाना जाता हैं, जो अपनी हर रिलीज के साथ अपने दर्शकों के लिए एक विसुअल ट्रीट लेकर आते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें