12th Fail: विक्रांत मैसी की ’12वीं फेल’ ने बनाया ये रिकॉर्ड, विधु विनोद चोपड़ा बोले- मैं अब भी वह कश्मीर का…

12th Fail: फिल्म निर्माता विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म '12वीं फेल' ने दर्शकों के दिल में खास जगह बना ली. विक्रांत मैसी-स्टारर यह फिल्म काफी पसंद की गई. अब मूवी ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है. इसे लेकर विधु विनोद चोपड़ा ने अपने दिल की बात कही है.

By Divya Keshri | February 8, 2024 12:10 PM
undefined
12th fail: विक्रांत मैसी की '12वीं फेल' ने बनाया ये रिकॉर्ड, विधु विनोद चोपड़ा बोले- मैं अब भी वह कश्मीर का... 11

फिल्म ‘12वीं फेल‘ दुनिया भर में अपनी चमक फैला रही है और दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है. विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित यह फिल्म अब हिंदी, तमिल और तेलुगु सिनेमाघरों में चल रही है.

12th fail: विक्रांत मैसी की '12वीं फेल' ने बनाया ये रिकॉर्ड, विधु विनोद चोपड़ा बोले- मैं अब भी वह कश्मीर का... 12

’12वीं फेल’ IMDb में 10 में से 9.2 की रेटिंग वाली फिल्म ने कई अवॉर्ड अपने नाम कर लिए है. हाल ही में मूवी ने सिनेमाघरों में 100 दिन पूरे कर लिए है. इस बात की जश्न फिल्म के कलाकारों और क्रू मेंबर्स ने मनाया था.

12th fail: विक्रांत मैसी की '12वीं फेल' ने बनाया ये रिकॉर्ड, विधु विनोद चोपड़ा बोले- मैं अब भी वह कश्मीर का... 13

यह फिल्म 250 अच्छी फिल्मों की लिस्ट में सबसे ऊपर की ओर जाती हुई नजर आ रही है. यह लिस्ट में 50 वें नंबर पर मजबूती से बनी हुई है. इसे लेकर विधु विनोद चोपड़ा ने पोस्ट शेयर किया है.

12th fail: विक्रांत मैसी की '12वीं फेल' ने बनाया ये रिकॉर्ड, विधु विनोद चोपड़ा बोले- मैं अब भी वह कश्मीर का... 14

विधु विनोद चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन ने लिखा, “विधु विनोद चोपड़ा ने अपनी पूरी जिंदगी हर किसी से कहा है कि उन्होंने पैराडिसो जैसे सिनेमा को किस तरह से पूजा है.

12th fail: विक्रांत मैसी की '12वीं फेल' ने बनाया ये रिकॉर्ड, विधु विनोद चोपड़ा बोले- मैं अब भी वह कश्मीर का... 15

आगे इस पोस्ट में लिखा है, अब ’12वीं फेल’ ने सभी समय की सबसे अच्छी 250 फिल्मों की लिस्ट में #50 स्थान अपने नाम किया है, और वह भी उनके द्वारा पसंद की जाने वाली फिल्म से एक स्थान नीचे.

12th fail: विक्रांत मैसी की '12वीं फेल' ने बनाया ये रिकॉर्ड, विधु विनोद चोपड़ा बोले- मैं अब भी वह कश्मीर का... 16

विधु विनोद चोपड़ा लिखते हैं, “मैं अब भी वह कश्मीर का वह छोटा सा लड़का हूं. सिनेमा पैराडिसो के साथ मेरी फिल्म को देखना… मैं क्या कहूं? अब मैं शांति से मर सकता हूं.”

12th fail: विक्रांत मैसी की '12वीं फेल' ने बनाया ये रिकॉर्ड, विधु विनोद चोपड़ा बोले- मैं अब भी वह कश्मीर का... 17

कुछ हफ्ते पहले ही फिल्मफेयर अवार्ड्स 2024 में 12वीं फेल में अपनी जबरदस्त भूमिका के लिए बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स) का पुरस्कार जीता. 12वीं फेल ने बेस्ट फिल्म (लोकप्रिय) का पुरस्कार भी जीता था.

12th fail: विक्रांत मैसी की '12वीं फेल' ने बनाया ये रिकॉर्ड, विधु विनोद चोपड़ा बोले- मैं अब भी वह कश्मीर का... 18

किसी वजह से अगर आपने अभी तक ’12वीं फेल नहीं देखी है तो आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. इसे आप घर बैठे एजॉय कर सकते हैं.

12th fail: विक्रांत मैसी की '12वीं फेल' ने बनाया ये रिकॉर्ड, विधु विनोद चोपड़ा बोले- मैं अब भी वह कश्मीर का... 19

’12वीं फेल’ की सराहना कई बड़े स्टार्स ने की, जिसमें रोहित शेट्टी, कमल हासन, ऋषभ शेट्टी, फरहान अख्तर, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, अभिनेता कंगना रनौत और संजय दत्त का नाम शामिल है.

12th fail: विक्रांत मैसी की '12वीं फेल' ने बनाया ये रिकॉर्ड, विधु विनोद चोपड़ा बोले- मैं अब भी वह कश्मीर का... 20

विक्रांत मैसी के पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो पिता बन गए है. उनकी पत्नी शीतल ने बेबी बॉय को जन्म दिया है. उनके फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दे रहे हैं.

Also Read: 12th Fail की सफलता के बाद विक्रांत मैसी की चमकी किस्मत, हाथ लगी इस सुपरहिट डायरेक्टर की बड़ी वेब सीरीज, जानें Also Read: करीना कपूर हुई इस 36 साल के एक्टर की फिल्म की दीवानी, तारीफ में कह डाली ये बात

Next Article

Exit mobile version